- 50 हजार देने पर भुगतना होगा अंजाम
- राजघाट पुलिस कर रही मामले की जांच
GORAKHPUR: राजघाट एरिया के घंटाघर में ज्वेलरी कारीगर से रंगदारी मांगकर बदमाशों ने सनसनी फैला दी है। 50 हजार रुपए न देने बदमाशों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। कारीगर की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का मानना है कि रुपए के लेनदेन में कोई व्यक्ति ज्वेलरी कारीगर को धमका रहा है।
गुरुवार की सुबह आया फोन
राजघाट एरिया के बंसतपुर खास मोहल्ला निवासी दिनेश साहनी ज्वेलरी का कारीगर है। घंटाघर में वह ज्वेलरी का काम करता है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया। फोन करने वाले उससे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
नखास चौक पर पहुंचाना रुपए
रंगदारी की धमकी से परेशान कारीगर ने अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी। लोगों की सलाह लेकर वह राजघाट थाना पर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि रुपए मांगने वाले उसे नखास चौक पर बुलाया है। कारीगर की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस का मानना है कि किसी ने रुपए के लेनदेन में कारीगर को धमकाया है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में लगी है।
रंगदारी मांगने की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। फोन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मिथिलेश राय, एसओ राजघाट