- बेलीपार में लूटा, मोहद्दीपुर में मांगी रंगदारी
- पुलिस के सुस्त पड़ने पर बदमाशों ने उठाया सिर
GORAKHPUR:
पुलिस की सक्रियता कम होने बदमाश फिर सिर उठाने लगे हैं। जेल से रंगदारी मांगने की वारदातें सामने आने लगी है। फ्राइडे को बिजनेसमैन पर आफत आ गई। मोहद्दीपुर में आटा चक्की संचालक ने बदमाशों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। बेलीपार एरिया में वसूली कर रहे बिजनेसमैन के मुनीम से एक लाख लूट लिए।
बाइक सवार बदमाशों ने राह में लूटा
राजघाट एरिया के नियामतचक, रायगंज निवासी तौकीर मसालों की एजेंसी चलाते हैं। उनका कारोबार गोरखपुर और आसपास के एरिया में फैला हुआ है। फ्राइडे को टेंपो लेकर मुनीम सुरेश और ड्राइवर मुस्ताक कौड़ीराम की तरफ गए। व्यापारियों से तगादे में मिली एक लाख नकदी बैग में रखकर लौटने लगे। शाम करीब छह बजे मेहरौली के पास पहुंचे। तभी दो बदमाशों ने तमंचे के बल लूट लिया। सूचना पाकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
बिजनेसमैन से मांगी पांच लाख की रंगदारी
रंगदारी मांगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। कैंट एरिया के मोहद्दीपुर निवासी एक बिजनेसमैन को बदमाशों ने पांच लाख के लिए फोन किया है। रकम न मिलने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने को कहा है। बिजनेसमैन की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिघडि़यां निवासी गौरीशंकर आटा चक्की चलाते हैं। फ्राइडे मार्निग करीब नौ बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि पांच लाख रुपए कानपुर स्टेशन पर पहुंचा दो। वहां मेरे आदमी तुमसे मिलकर रुपए ले लेंगे। गौरीशंकर ने पुलिस को बताया कि ख्0 अप्रैल को भी इसी नंबर से फोन आया था। फोन करने वाला उनको लगातार गाली देता रहा। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
रंगदारी के मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर की पड़ताल की जा रही है कि ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके।
अतुल सोनकर, सीओ कैंट