- रुपए बचाने को इनामी रिंकू ने मारी गोली

- बेलीपार एरिया का असलहा तस्कर मर्डर कांड

GORAKHPUR: डंवरपार निवासी आशीष का मर्डर रुपए के लेनदेन में हुआ। कार्बाइन की सौदेबाजी में अपनी मौत बुला ली। एक लाख से अधिक की रकम देने के बजाय रिंकू ने अपने साथियों संग मिलकर वारदात की। मर्डर के एक आरोपी को अरेस्ट करके पुलिस ने खुलासा किया। एसएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि असलहे के कारोबार में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

ख्7 नवंबर की रात बदमाशों ने किया कत्ल

बेलीपार एरिया के डंवरपार निवासी अमरनाथ का बेटा आशीष ख्7 नवंबर की शाम घर से निकला। दोस्तों संग दावत में शामिल होने की बात करके वह गया। ख्8 नवंबर की सुबह उसकी डेड बॉडी कटया चौराहे के पास मिली। बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। आशीष के भाई संदीप की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई। एसएसपी ने एसओ बेलीपार बृजेश यादव, स्वाट टीम के प्रभारी रमाकर यादव, कांस्टेबल राजेश चौहान और अवधेश सिंह को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी।

पकड़े गए आरोपी ने किया राजफाश

मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पता लगा कि आशीष से बात करने वाले बदमाशों ने नया चाइनीज मोबाइल और नये सिम का यूज किया। जांच में फर्जी आईडी यूज किये जाने से जांच का दायरा बढ़ गया। मोबाइल कारोबारियों से पूछताछ में बदमाशों का सुराग मिला। पुलिस ने बांसगांव एरिया के भुसवल निवासी नीलेश उर्फ नंदू तिवारी को दबोच लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। नीलेश ने पुलिस को पूरी कहानी बताई।

कार्बाइन के रुपए मांग रहा था आशीष

नीलेश ने पुलिस को बताया कि चारपानी निवासी रिंकू पांडेय और भुसवल निवासी सोनू सिंह मर्डर में शामिल थे। आशीष ने रिंकू पांडेय को कार्बाइन दिलाया। करीब एक लाख की सौदेबाजी में रिंकू ने आशीष को रुपए नहीं दिए। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। रिंकू ने आशीष को बुलाकर शराब पिलाई। इसके बाद गोली मारकर फरार हो गया। नीलेश ने कहा कि आशीष की दो पिकअप गाडि़यों को रिंकू ने जबरन दूसरे के नाम से ट्रांसफर करा दिया। इसको लेकर भी दोनों में खटास बढ़ गई थी।

रिंकू पांडेय इनामी बदमाश है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। असलहे के कारोबार में शामिल अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी