- डीडीयूजीयू वीसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्यपरिषद की बैठक

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू कार्यपरिषद की बैठक सोमवार की सुबह आयोजित की गई। बैठक में केवल यूनिवर्सिटी टीचर्स नियुक्ति का मामला छाया रहा। इसमें सर्वसम्मति से यह डिसीजन लिया गया कि नए शासन आदेश पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अगले कुछ दिनों में शासन आदेश के निर्देशानुसार विज्ञापन जारी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वीसी प्रो। अशोक कुमार की अध्यक्षता में चली एक घंटे की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लेक्चर, रीडर और प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए जो शासन आदेश आया है। उसी के तहत भर्ती शुरू कराई जाएगी। नए शासन आदेश के तहत चार से कम पदों पर ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं लगेंगे। वहीं पांच से कम पदों के आवेदन पर एससी-एसटी का आरक्षण लागू नहीं होगा। वहीं 50 परसेंट सीट पर जनरल की भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के लिए कार्यपरिषद की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। अगली बैठक 12 मई को फिर से आयोजित की जाएगी। जिसमें आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लिए जाएंगे। वहीं बैठक के दौरान यह भी चर्चा किया गया कि जो पहले से आवेदन आ चुके हैं। उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।