- जेटीबीएस काउंटर नंबर 52 पर 10-10 रुपए एक्स्ट्रा वसूल रहा था एंप्लाई
- एरिया मैनेजर की अगुवाई में कॉमर्शियल टीम ने की छापेमारी
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : रेलवे की हेल्प के लिए स्टार्ट किया गया जेटीबीएस ओनर्स की मनमानी का सिलसिला थम नहीं रहा है। पैसेंजर्स की शिकायत पर टिकट के रेट से ज्यादा वसूली कर रहे जेटीबीएस काउंटर नंबर 52 पर सीसीएम एसी लाठे के निर्देश पर संडे को छापेमारी की गई। इस दौरान यह पाया गया कि एंप्लाई ने अलीगढ़ के टिकट के लिए एक्स्ट्रा वसूल किए हैं, जबकि सिवान के लिए सेल हुआ टिकट भी वहीं रखा हुआ पाया गया। इसके साथ ही कैश भी एक्स्ट्रा पाया गया। इस पर टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम बढ़ाया है। साथ ही 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस की भी चेकिंग की गई जिसमें हैंडीकैप्ड और महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से ट्रेवल कर रहे पैसेंजर्स को उतारा गया।
शिकायत पर हुई छापेमारी
पैसेंजर्स की शिकायत पर शाम करीब 5 बजे एरिया मैनेजर जेपी सिंह की अगुवाई में एंटी फ्रॉड टीम के इंचार्ज एसपी सिंह अपनी टीम और पैसेंजर के साथ स्टेशन रोड स्थित जेटीबीएस काउंटर पहुंचे। इस दौरान यह बात साफ हुई कि उसने एक टिकट पर 10 रुपए एक्स्ट्रा वसूल किए हैं। वहीं सीवान के लिए बिका हुआ टिकट दोबारा सेल करने के लिए काउंटर पर रखा पाया गया। वहीं काउंटर का कैश चेक करने पर अधिक मिला और वहां बैठे हुए ऑपरेटर के पास से कोई अधिकार पत्र भी नहीं पाया गया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर पीके दुबे, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल वीके पाठक और संजय उपाध्याय भी टीम के साथ मौजूद रहे।