- दीक्षा भवन के बाहर परीक्षार्थियों ने इनविजिलेटर की कर दी धुनाई
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : एग्जाम में नकल कर रहे परीक्षार्थियों को मना करने पर मनबढ़ परीक्षार्थियों ने इनविजिलेटर की ही जमकर धुनाई कर दी। घटना यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन के सामने हुई। सूचना मिलने के बाद कार्यवाहक चीफ प्रॉक्टर मनबढ़ परीक्षार्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए खोजबीन में जुट गए हैं।
क्या था मामला
डीडीयू के दीक्षा भवन में दोपहर एक बजे से एमए फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई। एक क्लास में एग्जाम दे रहे कुछ परीक्षार्थी आपस में बात कर रहे थे। इनविजिलेटर रामबदन ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन स्टूडेंट्स ने उनकी नहीं सुनी। कुछ देर बाद इनविजिलेटर के फिर टोकने पर स्टूडेंट्स ने हॉट टाक की और बाहर देख लेने तक की धमकी दी। शाम 4.15 बजे जैसे ही एग्जाम खत्म हुआ। उन स्टूडेंट्स के साथ करीब 8-10 की संख्या में आए अराजक तत्वों ने रामबदन की धुनाई कर दी। कार्यवाहक चीफ प्राक्टर डॉ। एसके सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की पहचान के लिए जांच पड़ताल जारी है। इस मामले में केंद्राध्यक्ष डॉ। शोभा गौड़ और टीचर डॉ। धर्मव्रत तिवारी से भी पूछताछ की जा रही है। प्राक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स की मानें तो परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी सिटी को पुलिस बल की मांग के लिए लेटर लिखा गया है, लेकिन अभी तक पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है।