GORAKHPUR :

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन शेड्यूल रिवाइज कर दिया गया है। कई एग्जाम की डेट क्लैश की वजह से यह फैसला लिया गया। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल ने बताया कि फिलॉस्फी और उर्दू की डेट क्लैश कर रही थी, जिसे देखते हुए उर्दू का पेपर अब मई में कर दिया गया है। इसी तरह एमए के कई पेपर्स और बैकपेपर्स में डेट क्लैश की वजह से शेड्यूल को रीवाइज किया गया है। नया शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, वहीं सेंटर सुप्रिटेंडेंट को भी इसके बारे में इंफॉर्मेशन दी जा चुकी है। स्टूडेंट्स एग्जाम देने से पहले नया एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर उसके हिसाब से एग्जाम देने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचें।