-अब यूपी बोर्ड में भी एक अप्रैल से शुरू होगा नया सेशन

-नए नियम से इस साल बिगड़ा पूरा शेड्यूल

-जुलाई में एडमिशन, फरवरी में हो गया एग्जाम

GORAKHPUR: रिजल्ट क्या होगा, यह किसी को नहीं पता, मगर शासन की मंशा के अनुरूप एग्जाम पूरे हो गए हैं। एक अप्रैल से नया सेशन शुरू होने के कारण आनन-फानन में सभी इंटर कॉलेज ने अपने एग्जाम फरवरी मंथ में ही कंपलीट करा लिए हैं। जबकि ये एग्जाम पिछले सालों में बोर्ड एग्जाम के बाद मतलब अप्रैल में होते थे। इससे इस साल स्टूडेंट्स को पूरे प्रिपरेशन के लिए महज चार माह भी नहीं मिले। ऐसे में इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट क्या होगा, यह कहना मुश्किल है।

पहली बार बोर्ड से पहले हुआ एग्जाम

सीबीएसई और आईसीएसई की तरह यूपी बोर्ड का भी नया सेशन एक अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए शासन ने पूरी तैयारी कर ली है तो सभी इंटर कॉलेज को निर्देश दे दिया है। मगर इस आदेश ने इस साल हजारों स्टूडेंट्स को परेशानी में डाल दिया है। जुलाई में एडमिशन के बाद अगस्त में पढ़ाई शुरू होती है। फिर विभिन्न फेस्टिवल के कारण छुट्टी को पार करते हुए दिसंबर मंथ आता है। इस साल ठंड के कारण करीब ख्0 से अधिक दिन छुट्टी रही। अभी छुट्टी खत्म हुई कि फरवरी माह के फ‌र्स्ट वीक में ही एनुअल एग्जाम शुरू हो गए। ऐसे में पूरा सिलेबस का प्रिपरेशन कर एग्जाम देना स्टूडेंट्स के लिए परेशानी भरा रहा। हालांकि शासन के आदेश के बाद सभी इंटर कॉलेज ने पहली बार बोर्ड पेपर से पहले ही सभी क्लास के एनुअल एग्जाम पूरे करा दिए हैं। रिजल्ट भी मार्च के लास्ट वीक में डिक्लेयर कर देंगे।

क्या होगा क्लास-क्क् स्टूडेंट्स का

एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सेशन को लेकर क्लास-क्क् मतलब वर्तमान में हाईस्कूल के स्टूडेंट्स अभी से परेशान हैं। क्योंकि एक अप्रैल से सेशन स्टार्ट हो जाएगा। जबकि हाईस्कूल का रिजल्ट जल्दी से जल्दी मई में आएगा। इसके बाद समर वेकेशन। मतलब उनका एडमिशन जुलाई में होगा। ऐसे में उन्हें पढ़ाई के लिए कम समय मिलेगा।

वर्जन-

शासन के निर्देश के मुताबिक एक अप्रैल से नया सेशन शुरू होना है। इसको देखते हुए सभी क्लास के एग्जाम बोर्ड पेपर के पहले ही खत्म कर लिए गए हैं। सभी क्लास के एडमिशन एक अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। सिर्फ क्लास-क्क् की प्रॉब्लम फंसेगी।

जेएन सिंह, प्रिंसिपल जुबिली इंटर कॉलेज

हाईस्कूल और इंटर को छोड़ सभी क्लास के एग्जाम लगभग पूरे हो चुके हैं। रिजल्ट भी फ्0 मार्च को डिक्लेयर कर दिया जाएगा। एक अप्रैल से नया सेशन शुरू हो जाएगा। अप्रैल के फ‌र्स्ट वीक में क्लास-म् और क्लास-9 के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी कंपलीट करा लिया जाएगा।

शकुंतला कनौजिया, प्रिंसिपल एडी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज