- ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक ने लगाए आरोप

- जबरन सीढ़ी तोड़ी, मारपीट कर उठा ले गए सामान

GORAKHPUR: भाजपा के पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह पर बिजनेसमैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों ने कहा कि सुदामा की गुंडई से उनका जीना हराम हो गया है। पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर व्यापारियों ने जानमाल की सुरक्षा मांगी है। कहा है कि सुदामा के प्रभाव से पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

राजपूत मार्केट में किरायेदार हैं व्यापारी

महेवा कालोनी निवासी विनोद कुमार तिवारी और सिद्धार्थ इनक्वलेव निवासी जयंत पाठक न्यू महेवा मंडी में कारोबार करते हैं। दोनों ने करीब ख्ख् साल पहले फलमंडी चौराहा, राजपूत मार्केट में सुदामा सिंह से किराये पर दुकान लिया। दुकान में ट्रेवेल एजेंसी और कमीशन एजेंट का आफिस खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि एक अप्रैल को सुदामा सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ धावा बोलकर दुकान का सारा सामान निकाल लिया। दुकान पर अपना ताला लगाकर चले गए। इससे उनका कारोबार ठप हो गया। शिकायत करने पर खोराबार पुलिस ने समझौता करा दिया।

सीढ़ी तोड़कर उठा ले गए दबंग

उन्होंने बताया कि पांच लोगों कीगवाही पर समझौता कराया गया। सुदामा सिंह के कटरे में कैंट थाना क्षेत्र में दुकान दी गई। कटरे में पहली मंजिल पर दुकान का निर्माण कराकर आफिस खोला गया। दुकान तक आने जाने के लिए सीढ़ी लगवाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि क्फ् मई को सुदामा सिंह दोबारा कई लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट करके सीढ़ी तोड़कर गिरा दिया। दुकान में रखा सारा सामान उठा ले गए। इससे दुकान बंद करने की नौबत आ गई।

क्0 लाख पगड़ी को लेकर चल रहा विवाद

व्यापारियों ने कहा कि दुकान चलाने के लिए सुदामा सिंह क्0 लाख रुपए की पगड़ी मांग रहे हैं। पगड़ी के साथ-साथ क्0 हजार प्रतिमाह का किराया मांग रहे हैं। किराया और पगड़ी न देने पर दुकान खाली कराई गई। इसके पहले तीन लाख रुपए की पगड़ी जमा कराई जा चुकी है। छोटा कारोबार होने से क्0 लाख की रकम देने से व्यापारियों ने मना कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए सुदामा सिंह ने दुकान में तोड़फोड़ कराया। जबरन शटर में अपना ताला लगा दिया। विनोद और जयंत पाठक ने कहा कि पुलिस चौकी में मारपीट, तोड़फोड़ के मामले में सुदामा जेल जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद सुदामा जानमाल की धमकी देने पर उतारू हैं।