GORAKHPUR:
मोबाइल फोन पर छात्रा को परेशान कर रहे शोहदे ने साथियों संग मिलकर उसके साथ बदसलूकी की। मोहद्दीपुर में हुई वह अपने साथियों संग पहुंचा। बात न करने पर छात्रा को जलाकर मारने की धमकी दी। शोर मचाती हुई छात्रा मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर पहुंची। पुलिस के आने पर आरोपित फरार हो गए। छात्रा की तहरीर पर तीन नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। नंदानगर मोहल्ले की एक युवती गीडा स्थित कॉलेज में पढ़ती है। आरोप है कि आजमगढ़ जिले का हर्षवर्द्धन उसी कॉलेज में छात्र है। कई माह से वह अलग-अलग मोबाइल नंबर से छात्रा को फोन करके परेशान कर रहा था। 21 जनवरी की शाम छात्रा कॉलेज से लौट रही थी। तभी आरोपितों ने उसे रोक लिया। हर्ष वर्द्धन के साथ नंदानगर का अभिषेक यादव, मोहद्दीपुर के उत्कर्ष श्रीवास्तव और नौ अन्य भी थे। युवकों ने छात्रा पर हर्षवर्द्धन से बातचीत करने का दबाव बनाया। बात न करने पर जानमाल की धमकी दी। डरी-सहमी छात्रा पुलिस चौकी पर पहुंच गई। बुधवार को छात्रा के पिता ने कैंट थाना पर आरोपितों के खिलाफ बलवा, आपत्तिजनक बातें करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया।