-नए बजट के मुताबिक होंगे रेट, अधिकांश चीजों पर ढीली होगी पॉकेट
GORAKHPUR: टेंशन मंथ कहे जाने वाला मार्च खत्म हो गया। टेंशन नहीं। क्योंकि मार्च में सिर्फ टैक्स सता रहा था, मगर अप्रैल के आते ही महंगाई सताना शुरू कर दी है। मोदी सरकार के पेश हुए दूसरे बजट ने सिर्फ लोगों की जेब पर डाका डाला है और कुछ नहीं। जिसका असर एक अप्रैल से हकीकत में नजर आएगा। जब रेल में सफर महंगा होगा तो होटल और रेस्टोरां में जाकर खाना खाना। मकान बनाना महंगा होगा तो स्मोकिंग का शौक भी जेब पर भारी पड़ेगा। टीवी देखने के लिए भी एक्स्ट्रा बजट बनाना होगा तो प्यास बुझाने के लिए अधिक रकम खर्च करनी पड़ेगी। एक अप्रैल से नए बजट के मुताबिक सारे आदेश लागू हो जाएंगे। अधिकांश चीजों पर महंगाई का पूरा इफेक्ट नजर आएगा। मतलब अब हर फैमिली को सेम सैलरी होने के बावजूद अपने मंथली बजट को बढ़ाना होगा।
शौक पर टैक्स
सूरजकुंड में रहने वाले पंकज कुमार ने कहा कि सरकार ने नए बजट में पब्लिक के शौक पर टैक्स लगा दिया है। एक अप्रैल से पब्लिक को अपने शौक पूरे करने के लिए एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ेगा। फ्लाइट से सफर करना है तो बिजनेस और एग्जिक्यूटिव क्लास में एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। फैमिली के साथ लंच या डिनर का प्रोग्राम बाहर मतलब किसी होटल या रेस्टोरां में बना रहे हैं तो आपका सेम मीनू का रोज से एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ेगा। शराब और स्मोकिंग के लिए भी अब मंथली बजट से काम नहीं चलेगा।
ऐसे तो और छूट जाएंगे पसीने
अप्रैल माह के आगाज को ही गर्मी की शुरुआत समझा जाता है। मतलब अप्रैल के शुरू होते ही पसीना के साथ गला सूखना भी निकलना शुरू हो जाता है। जिसे बुझाने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। मगर एक अप्रैल से पानी प्यास कम और पसीने अधिक छुटाएगा। क्योंकि एक अप्रैल से कोल्डड्रिंक के साथ मिनरल वाटर का रेट भी सर्विस टैक्स बढ़ने के कारण बढ़ जाएगा। वहीं महिलाओं का सजना भी अब महंगा होगा।
----------
अब ये सब होगा महंगा
-इंपोर्ट किए जाने वाले कॉमर्शियल व्हीकल्स
-सीमेंट
-कोल्डड्रिंक
-बोतल बंद पानी
-प्लास्टिक थैले
-एम्यूजमेंट पार्क की सैर
-कल्चरल नाइट
-शराब
-लाटरी
-ड्राई क्लिनिंग
-बिजनेस क्लास और एग्जिक्यूटिव क्लास में हवाई यात्रा
-सिगरेट, बीड़ी
-तंबाकू, गुटखा
-क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सेवाएं
-होटल में लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट
-केबल डीटीएच
-कोरियर सर्विस
-मेकअप के लिए ब्यूटीपार्लर जाना
-बीमा
-शेयर दलाली