GORAKHPUR : अवध आसाम के एसी कोच में ईव टीजिंग करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि संडे को यह सूचना मिली कि क्भ्9क्0 अवध आसाम एक्सप्रेस में कुछ छेड़छाड़ की घटना हुई है। इस पर तत्काल ही जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को भेजा गया, जिसके बाद अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कटिहार के रहने वाले डॉ। साबिर और उनकी वाइफ अवध आसाम के एक् कोच में फ्फ् और फ्ब् नंबर सीट पर आ रहे थे। इस बीच हरियाणा के रहने वाले बलजीत सिंह और बलदेव सिंह ने उनकी वाइफ के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और मोबाइल पर उनकी क्लिप बनाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी, जिसकी सूचना उन्होंने अपने किसी जानकार के माध्यम से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दी। इस बीच गाड़ी गोरखपुर जंक्शन ज्यों ही पहुंची, तो पुलिस ने फौरन ही एसी कोच में पहुंचकर दोनों मनचलों को धर दबोचा। साबिर की तहरीर पर उनके खिलाफ छेड़छाड़ और जान-माल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।