- पिपरौली में कन्याओं से छेड़छाड़

- विरोध पर मनबढ़ों ने किया खूब बवाल, हंगामा

GORAKHPUR : पिपरौली स्थित मां वैष्णों दुर्गा मंदिर में पूजा करने गई कन्याओं से बदसलूकी को लेकर मामला बिगड़गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनबढ़ों ने चाकू से हमला कर दिया। एक डाक्टर सहित चार के घायल होने से लोग गुस्सा हो गए। बवाल बढ़ने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। हियुवा से जुड़े लोगों ने चेताया कि यदि दो दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत लगाएंगे।

पूजन के लिए मंदिर पर आंमत्रित थी कन्याएं

पिपरौली के वसुधा पोखरे के पास मां वैष्णों देवी का पुराना मंदिर है। अष्टमी के मौक्े पर वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा होती है। फ्राइडे दोपहर मंदिर पर कन्याएं पहुंची तो एक समुदाय के युवक पहुंच गए। उन लोगों ने कन्याओं के बारे में अभद्र बातें कहीं जिसका विरोध मंदिर पर मौजूद लोगों ने किया। इसको लेकर मनबढ़ों ने दुर्गेश, संदीप, पि्रंस और गुड्डू पर हमला कर दिया। घायल युवक कसबे में डॉक्टर चंद्रशेखर की क्लीनिक पर उपचार कराने गए। तभी अचानक वहां पहुंचे दूसरे समुदाय के लोगों ने फिर बवाल कर दिया। डॉक्टर सहित अन्य को जमकर पीट दिया। मामले से कसबे में तनाव फैल गया।

हियुवा नेताओं के जुटने पर जागे अफसर

मंदिर पर बवाल की सूचना पर हियुवा के नेता पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह सहित कई अफसर पहुंच गए। मंदिर पर कन्याओं से बदसलूकी और मारपीट को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ आंदोलन किया जाएगा। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

घायल युवकों ने दी नामजद तहरीर

घायल युवकों ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वे लोग अष्टमी पर कन्या पूजन करा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ पहुंचे अल्ताफ, तालिब, सदरे आलम, रज्जाक, आजम और समद ने बवाल किया। इन लोगों ने युवतियों, कन्याओं और महिलाओं पर छींटकशीं शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। किसी ने विरोध कर रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। देर शाम डीएम रंजन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। रामनवमी को देखते हुए फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। अफसरों के सामने लोगों ने नाराजगी जताई। सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ को मामले की जानकारी दी गई। हियुवा के पदाधिकारियों ने दो दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पिपरौली की घटना में दोषी लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

नामजद चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। दो अन्य की तलाश की जा रही है। मौके पर पीएसी लगा दी गई है। अफसर कैंप कर रहे हैं।

सुनील कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट