- जांची गई ड्राइवर्स की आई साइट, 10 की आंखों में प्रॉब्लम
- रोड सेफ्टी वीक के दौरान आरटीओ ने की है पहल, 19 जनवरी तक चलेगा रोड सेफ्टी वीक
GORAKHPUR : रोड्स पर लगातार बढ़ रही हादसों से सबक लेते हुए आरटीओ ऑफिस में भी पहल की गई है, जिसके तहत मंडे को आई चेकअप कैंप ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वाले गोरखपुराइट्स की आंखें गाड़ी चलाने लायक हैं या नहीं इसकी जांच की गई। इस टेस्ट में लगभग क्8 परसेंट लोग फेल हो गए। इन्हें डॉक्टर्स ने चश्मा लगाने की सलाह दी।
जांची गई भ्भ् लोगों की आंखें
रोड सेफ्टी वीक के दौरान आरटीओ ऑफिस में मंडे को आई चेकअप कैंप लगाया गया। आरटीओ एम अंसारी और आरटीओ एंफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में आरटीओ ऑफिस में अपना डीएल, लर्निग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर के साथ दूसरे काम से आए लोगों की आंखें जांची गई। इस दौरान भ्भ् लोगों में से क्0 लोग टेस्ट में फेल हो गए, जिसके बाद डिपार्टमेंट ने न सिर्फ इनको लाइसेंस देने से मना कर दिया, बल्कि आई सर्जन डॉ। मुकेश रस्तोगी, डॉ। जय प्रकाश, डॉ। शिव कुमार सिंह, डॉ। ऋषिकेश कुमार और डॉ। राघव पांडेय के पैनल ने इन्हें चश्में का नंबर देकर उसे जल्द बनवाने की सलाह दी।
आज होगा चालान
रोड सेफ्टी वीक के तहत आरटीओ का अभियान क्9 जनवरी तक जारी रहेगा। आरटीओ और आरटीओ एनफोर्समेंट ने बताया कि ट्यूज्डे को टू व्हीलर में हेलमेट, पेपर के साथ लाइसेंस की जांच की जाएगी, वहीं फोर व्हीलर चलाने वाले भी सेफ्टी मेजर्स अपना रहे हैं या नहीं, साथ ही सभी प्रॉपर डॉक्युमेंट्स लेकर चल रहे हैं या नहीं इसकी जांच की जाएगी। इस दौरान कमियां पाई जाने पर उनका चालान किया जाएगा और गाड़ी भी जब्त की जा सकती है।
एचपी प्लांट में भी ऑर्गेनाइज हुआ प्रोग्राम
सहजनवां स्थित एचपी गैस प्लांट में रोड सिक्योरिटी वीक मनाया गया, जिसमें ट्रक ड्राइवर के साथ बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद रहे। उन्होंने सभी ड्राइवर्स को सेफ ड्राइविंग के लिए शपथ दिलाई। प्रोग्राम में वरिष्ठ परिचालन अधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी का वेलकम किया। धन्यवाद ज्ञापन विस्तार त्रिपाठी ने किया।