गोरखपुर (ब्यूरो)। टू ह्वीलर पर 5 हजार, फोर ह्वीलर व गुड्स कैरियर की खरीद पर 1 लाख और गैर सरकारी बसों की खरीद पर अधिकतम 20 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी का लाभ 14 अक्टूबर 2022 के बाद खरीदे गए ईवी ऑनर्स को ही मिलेगा। इसके लिए वाहन स्वामियों को डीलर प्वाइंट या upesubsidy.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सत्यापन के बाद सब्सिडी की धनराशि सीधे खाते में पहुंच जाएगी।

मिलेगा दोहरा लाभ

सरकार ने टू ह्वीलर, फोर ह्वीलर, बस या गुड्स कैरियर ईवी की खरीद पर पहले से ही पांच साल तक मूल कीमत का लगने वाला 10 परसेंट वन टाइम टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया है। वन टाइम टैक्स की छूट देने के बाद अब 10 से 15 परसेंट तक की सब्सिडी देकर लोगों को दोहरा लाभ दिया जाएगा। यह दोनों लाभ यूपी में खरीदे गए ई-वाहन और पंजीकरण पर ही मिलेगा।

होगा वेरिफिकेशन

सब्सिडी का लाभ एक वाहन की खरीद पर ही मिलेगा। एग्रीग्रेटर्स फ्लीट ऑपरेटर जैसे नगर निगम, ओला और उबेर आदि संस्थाओं को अधिकतम 10 टू व्हीलर और चार फोर व्हीलर की खरीद पर लाभ मिलेगा। सब्सिडी देने से पहले आवेदन का तीन स्तर पर सत्यापन होगा।

फैक्ट एंड फीगर

730 टू व्हीलर गोरखपुर जिले में हैं।

48 फोर व्हीलर गोरखपुर में हैं।

5000 रुपए टू व्हीलर पर सब्सिडी

1 लाख फोर व्हीलर पर सब्सिडी

20 लाख गैर सरकारी ई बसों की खरीद पर सब्सिडी

(नोट: यह स्कीम 13 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2023 तक के लिए है.)

पब्लिक को मिली राहत

ईवी ऑनर रितेश रॉबर्ट ने बताया, इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने से रनिंग कॉस्ट काम होती है। चार्जिंग पर भी कम खर्च पड़ता है। ईवी पर सब्सिडी मिलने से पब्लिक को राहत मिली है। सरकार ही अच्छी पहल है।

ईवी ऑनर चंद्रशेखर पांडेय ने बताया, ईंधन से चलने वाली गाडिय़ों की तुलना में ईवी को मेंटेन रखने के लिए कम मेंटेनेंस खर्च लगता है, क्योंकि इसमें इंजन की जगह मोटर का प्रयोग होता है। इसलिए इसमें इंजन वर्क जैसे खर्च नहीं होते हैं। कुल मिलाकर ईवी सर्विसिंग करवाने पर आपको इंजन से चलने वाली गाडिय़ों की तुलना में कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। साथ ही चार्जिंग में भी सीमित खर्च लगता है।

घर पर कर सकते हैं चार्ज

बिजनेसमैन नीतिन मातनहेलिया ने बताया कि ईवी को आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, ये सुविधा ईंधन से चलने वाली गाडिय़ों के पास नहीं है। ईवी खरीदने वाले कस्टमर्स को सरकार फेस 2 स्कीम के तहत छूट दे रही है, जो राज्यों के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए जब नई इलेक्ट्रिक कार या फिर टू व्हीलर लेने जाएं तो सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बारे में डीलर्स से संपर्क कर लें।

यूपी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 के अंतर्गत वाहन क्रेताओं को क्रय सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल upesubsidy.in लांच की गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति पब्लिक का इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने से डीजल और पेट्रोल के खर्चों में कमी तो आएगी ही। पर्यावरण भी संरक्षित होगा।

संजय कुमार झा, आरटीओ (प्रवर्तन) गोरखपुर