- 41वीं यूपी पुलिस जूडो, रेसलिंग और जिम्नास्टिक कॉम्प्टीशन

GORAKHPUR : जिम्नास्टिक के ग्राउंड/फ्लोर एक्सरसाइज में पीएसी पूर्वी जोन का दबदबा रहा। गोल्ड से लेकर ब्रांज तक सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ी पीएसी पूर्वी जोन के हैं। बिछिया के 26वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर 41वीं यूपी पुलिस जूडो, जिम्नास्टिक और रेसलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें पुलिस के 8 जोन, पीएसी के 3 जोन और जीआरपी के एक जोन की टीम ने पार्टिसिपेट किया है। वहीं गोरखपुर की गीता शर्मा ने फ्री स्टाइल रेसलिंग के 75 केजी वेट में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं जूडो की फीमेल कैटेगरी में भी गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। 52 केजी में मंदाकिनी मिश्रा और 70 केजी में सविता राय ने गोल्ड मेडल जीता।

अंतिम राउंड की ओर पहुंचा कॉम्प्टीशन

बिछिया स्थित 26वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर सैटर्डे को रेसलिंग, जूडो और जिम्नास्टिक के कई फाइनल राउंड खेले गए। जिम्नास्टिक के पैरलल बार में पीएसी पूर्वी जोन के प्रभाष श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं ग्राउंड/फ्लोर एक्सरसाइज में पीएसी पूर्वी जोन के प्रभाष श्रीवास्तव ने गोल्ड, राहुल सिंह ने सिल्वर और वीरेंद्र वर्मा ने ब्रांज मेडल जीता। वहीं 58 केजी वेट में मेरठ जोन की रचना चौधरी, 60 केजी वेट में वाराणसी की संध्या, 63 केजी वेट में मेरठ जोन के पूनम तोमर और 69 केजी वेट में वाराणसी की जमीला ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं फ्री स्टाइल रेसलिंग के 61 केजी वेट में वाराणसी के मो। स्वाले, 70 केजी वेट में वाराणसी के धर्मपाल यादव, 86 केजी वेट में वाराणसी के सुनील यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं ग्रीको रोमन के 59 केजी वेट में पीएसी पूर्वी जोन के राजबहादुर यादव, 98 केजी वेट में पीएसी मध्य जोन के अहद अहमद ने गोल्ड मेडल जीता।