- डीडीयू में 31 मई से 7 जून तक होंगे सेशन 2015-16 के एंट्रेस एग्जाम
- जुलाई अंत तक एंट्रेस एग्जाम से संबंधित कार्य पूरा करने का है टारगेट
GORAKHPUR: सेशन ख्0क्भ्-क्म् के एडमिशन प्रोसेज के लिए डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कमर कस ली है। डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो प्रवेश प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन कराई जाएंगी। नए सेशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया आदि नियमों को अंतिम रूप देते हुए विवि प्रवेश समिति ने तय किया है कि हर हाल में जुलाई के लास्ट तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करा ली जाएंगी, ताकि एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप क्लासेज संचालित की जा सके।
फ्क् मई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं
वेंस्डे को हुए डीडीयू के प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शाम ब् बजे से मीटिंग ऑर्गेनाइज की गई। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि डीडीयू कैंपस में संचालित यूजी, पीजी क्लासेज में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा के लिए विवि में 7 अप्रैल से 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद फ्क् मई से 7 जून तक विभिन्न क्लासेज की प्रवेश परीक्षाएं होंगी।
क्भ् दिनों में घोषित होगा परीक्षा परिणाम
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के बाद अगले क्भ् दिनों में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद संकायवार प्रवेश होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए केवल आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी को हार्डकापी नहीं भेजनी होगी। प्रवेश आवेदन, प्रवेश पत्र आदि प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ख्ख्ख्.स्त्रस्त्रह्वद्दह्वड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ.द्बठ्ठ/ पर उपलब्ध होंगी।
सेशन ख्0क्भ्-क्म् में एडमिशन के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए डीडीयू की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयू