आई इम्पैक्ट
- बिना टेस्ट लिए ही डीएल जारी करने के मामले का आई नेक्स्ट ने किया खुलासा
- शासन ने लिया संज्ञान, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कमिश्नर को सौंपी जांच
GORAKHPUR: आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में चल रहे खेल पर शासन ने संज्ञान ले लिया है। आरटीओ कर्मचारियों की मिलीभगत से बिना टेस्ट लिए ही बीते चार महीने में 12 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के मामले में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रविंद्रनायक ने कमिश्नर अनिल कुमार को जांच सौंपी है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि अगर इसमें आरटीओ अधिकारियों या कर्मचारियों की कमी मिली तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसकी जानकारी होते ही बुधवार को आरटीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया और अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक खुद को बचाने में लगे हुए हैं। कमिश्नर के रिपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
आई नेक्स्ट ने किया खुलासा
आरटीओ में बिना टेस्ट के ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के मामले की आई नेक्स्ट ने पड़ताल कर न्यूज पब्लिश की थी। 12 सितंबर को 'परमानेंट डीएल का खेल, कोई नहीं फेल' हेडिंग से छपी खबर के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। मामले पर यूपी के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल यहां के कमिश्नर को जांच करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
डीएम भी हुए एलर्ट
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के सख्त रूख को देखते हुए डीएम ओएन सिंह भी पूरी सतर्क हो गए हैं। डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ उन्हीं को जारी होगा, जिन्हें सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी है। बावजूद इसके अगर इसमें आरटीओ अधिकारियों या कर्मचारियों की कोई लापरवाही मिली तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स
हुआ असर, अब टेस्ट में खेल नहीं
बुधवार को नवागत आरटीओ एनफोर्समेंट राकेश सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के साथ ही राकेश सिंह ने आरआई को साफ तौर पर कहा है कि बिना ड्राइविंग टेस्ट के किसी को भी लाइसेंस नहीं जारी किया जाएगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि गुरुवार को ही आरटीओ कैंपस में गाड़ी चलवाने के लिए व्यवस्था की जाए और इस प्रक्रिया को तत्काल शुरू की जाए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि मैं खुद वहां मौजूद रहकर ड्राइविंग टेस्ट लूुंगा। परमानेंट डीएल के अप्लीकेंट्स को साथ में वाहन लाना जरूरी होगा तभी उन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा।
भ्रष्टाचार रोकना प्राथमिकता
पत्रकारों से बातचीत में आरटीओ एनफोर्समेंट ने कहा कि आरटीओ में काफी सुधार किए गए हैं, कुछ समस्याएं हैं जिन्हें तत्काल दूर कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने डग्गामार वाहनों से लेकर अनियमित रूप से चलने वाली स्कूल बसें, माइनर्स के गाड़ी चलाने पर कार्रवाई आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही आरटीओ में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि आरटीओ एम। अंसारी के हज पर जाने से फिलहाल राकेश सिंहही आरटीओ का भी कार्यभार देखेंगे।
वर्जन
बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का मामला बेहद गंभीर है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच कराकर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। जांच शुरू करा दी गई है। जल्द ही रिपोर्ट ट्रांसपोर्ट हेडक्वार्टर को भेज दी जाएगी।
- अनिल कुमार, कमिश्नर