गोरखपुर (ब्यूरो)। दरअसल, बोर्ड परीक्षा में गोरखपुर जिले में 199 केंद्रों पर 1 लाख 27 हजार 831 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 60,793 परीक्षार्थियों को बुधवार को 199 केंद्र पर अंग्रेजी की परीक्षा दूसरी पाली में देनी थी, लेकिन सेंटर पहुंचने के बाद पेपर लीक होने पर परीक्षा को स्थगित करने से उन्हेंं निराश हाथ लगी। अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को सुबह की पाली में होगी।

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों का हंगामा

परीक्षा स्थगित होने के बाद राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया। अंग्रेजी का पेपर स्थगित होने की वजह से वापस लौटते परीक्षार्थियों के चेहरे पर गुस्सा था, वह बेहद निराश थे। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट आदित्य सिंह, अंकित यादव और अभय शर्मा ने बताया, वे राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने के लिए आए थे। यहां पर आने के बाद पता चला कि उनकी परीक्षा स्थगित हो गई है। इसके लिए जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद मायूस हुए छात्र

माध्यमिक शिषा परिषद के शिक्षा निदेशक एवं सभापति विनय कुमार पांडेय की तरफ से जारी किए गए पत्र में बताया गया कि बलिया में 30 मार्च की दूसरे पाली में 12वीं की अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 ईडी और 316 ईआई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आशंका को देखते हुए 24 जिले में इस सीरिज के प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैैं। इन 24 जिलों के छोड़कर बाकी के जिले में दूसरे पाली के 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी। प्रश्नगत 24 जिले में निरस्त की गई है।

इन जिलों में पेपर हुआ कैंसिल

1- बलिया

2- एटा

3- बागपत

4- बदायू

5- सीतापुर

6- कानपुर देहात

7- ललितपुर

8- चित्रकुट

9- प्रतापगढ़

10 - गोंडा

11 - आजमगढ़

12 - आगरा

13 - वाराणसी

14 - मैनपुरी

15- मथुरा

16- अलीगढ़

17- गाजियाबाद

18- शामली

19 - शाहजहांपुर

20 - उन्नाव

21 - जालौन

22 - महोबा

23 - अंबेडकरनगर

24 - गोरखपुर

कोट्स .

इंग्लिश के पेपर के लिए मैने बहुत प्रिपरेशन की थी, लेकिन एग्जामिनेशन सेंटर आने के बाद पता चला कि एग्जाम नहीं होगा। यह गलत है। अब फिर से तैयारी करनी होगी। कम से कम पेपर हो गए होते तो दूसरे पेपर की तैयारी करते। जो भी पेपर आउट करने का काम किया है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

निगम सिंह, परीक्षार्थी

इतनी मेहनत से हम पढ़ाई करते हैैं। दिन रात बोर्ड एग्जामिनेशन को लेकर मेंटल प्रेशर से गुजरते हैैं। लेकिन जब पेपर आउट या फिर कैंसिल की बात होती है तो परेशानी होती है। इतना टेंशन हैैं कि पूछिए मत। फिर से हमें फिर से तैयारी करनी होगी। जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ।

अंकित गिरी, परीक्षार्थी

अभी तक काम्प्टिेटिव लेवल के एग्जामिनेशन से पेपर आउट और पोस्टपोन की इंफॉर्मेशन मिलती थी, लेकिन अब तक बोर्ड के एग्जामिनेशन भी पोस्टपोन होने लगे हैैं। इस तरह से तो हमारा फ्यूचर चौपट हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद को कम से कम क्वेश्चन पेपर की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतनी चाहिए। अब पेपर तो पोस्ट पोन हो गया, लेकिन हमारे मेहनत की भरपाई कौन करेगा।

पायल, परीक्षार्थी

दिन-रात जगकर मैने इंग्लिश पेपर के लिए प्रिपरेशन की थी। लेकिन पेपर पोस्ट पोन होने से फिर से तैयारी करनी पड़ेगी। जिसने भी पेपर आउट किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कम से माध्यमिक शिक्षा परिषद को क्वेश्चन पेपर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।

रागिनी वर्मा, परीक्षार्थी

वर्जन

क्वेश्चन पेपर स्थगित हुआ, उसकी अगली तिथि 13 अप्रैल को सुबह की पाली में संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चों ने मेहनत की थी। इस बात का अफसोस है।

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस