गोरखपुर (ब्यूरो)।यह आसानी से फ्लोर को साफ कर देगा। यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहेगा, जिससे आप एक क्लिक में आसानी से रूम को साफ कर सकेंगे। स्मार्ट फ्लोर क्लीनर एक आईओटी बेस्ड रोबोट है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर काम करता है। इसे बीटेक ईसीई थर्ड ईयर के रिशू गुप्ता, आदर्श प्रजापति, ऋषभ पटेल और अनुराग मणि त्रिपाठी ने मिलकर बनाया है। उन्होंने बताया कि यह एक फुली ऑटोमैटिक डिवाइस है जो लैपटॉप से प्रोग्राम सेटअप करने के बाद इसे फोन में कनेक्ट किया गया। उसके बाद इसे जहां चाहें वहां यूज कर सकते हैं।
एक घंटे तक करेगा सफाई
यह क्लीनिंग डिवाइस पूरे रूम में घूमकर सफाई करता है। एक बार स्टार्ट करने पर यह ऑटोमैटिक काम करता है अगर कोई चीज इसके सामने आती है तो इसमें लगा सेंसर काम करने लगता है और इसका रास्ता मोड़ देता है। इसमें एक वॉटर पंप है जो फ्लोर पर पानी गिराता है और पीछे लगा पोछा मोटर की हेल्प से फ्लोर को साफ करता है। यह डिवाइस 80 परसेंट तक सफाई करता है। साथ ही एक बाद चार्ज होने पर एक घंटे तक काम करता है।
तीन हजार में तैयार
रिशु ने बताया कि इस स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइस को तैयार करने में मात्र तीन हजार रुपए की लागत पड़ी है। इसमें एक अल्ट्रासॉनिक सेंसर, ब्लूटूथ मॉड्यूल, आरडीनोयूनो, डीसी मोटर, वॉटर पंप, अल्ट्रासॉनिक सेंसर, सर्वोमीटर का यूज किया गया है। इसे तैयार करने में उन्हें तीन दिन का समय लगा। उन्होंने बताया कि इसको अभी और अपडेट किया जा रहा है जिससे ये और स्मूदली काम कर सके साथ ही इसकी कॉस्ट कम की जा सके।