DDUGU के इंजीनियर को ऑफिस ऑवर में गुर्गो के साथ की पिटाई
- पीडि़त इंजीनियर की तहरीर पर कैंट पुलिस में एफआईआर दर्ज के इंजीनियर को ऑफिस ऑवर में गुर्गो के साथ की पिटाई
- पीडि़त इंजीनियर की तहरीर पर कैंट पुलिस में एफआईआर दर्ज
GORAKHPUR: GORAKHPUR: डीडीयूजीयू इंजीनियर ने ठेकेदार को घटिया काम पर टोका तो उसके बेटे ने गुर्गो के साथ पहुंचकर ऑफिस में ही इंजीनियर की पिटाई कर दी। शनिवार को यूनिवर्सिटी के एडी बिल्िडग में इंजीनियर की पिटाई के बाद कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। दबाव में आई कैंट पुलिस तुरंत एफआईआर लॉज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पीटने के बाद दी धमकी
शनिवार की दोपहर के करीब क्ख् बजे यूनिवर्सिटी के इंजीनियर श्रवण कुमार को ढूंढते हुए ठेकेदार पुत्र अपने गुर्गो के साथ बुलेट से पहुंचा। पहले तो काफी देर तक ठेकेदार पुत्र और इंजीनियर के बीच बहस हुई। कुछ ही देर बाद ठेकेदार पुत्र ने इंजीनियर श्रवण कुमार की जमकर धुनाई कर दी। आरोप है कि असलहे से लैस ठेकेदार पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी और बुलेट से फरार हो गया।
कामकाज ठप कर कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। सारे कर्मचारी कामकाज ठप कर ठेकेदार पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे वीसी प्रो। अशोक कुमार से पीडि़त इंजीनियर ने घटना के बारे में जानकारी ली। उधर घटना स्थल पर देर से पहुंची कैंट पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की। उसके बाद मामले को रजिस्टर्ड कर कार्रवाई में जुट गई। वहीं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए ठेकेदार व पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बॉक्स
सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
डीडीयूजीयू में मारपीट की घटना आम बात हो गई है। कभी किसी टीचर की पिटाई हो रही है तो कभी किसी कर्मचारी या स्टूडेंट्स की। पिछले महीने चीफ प्रॉक्टर को अराजक तत्वों ने पीट दिया। इससे पहले फायरिंग की घटना और कॉमर्स संकाय प्रतिनिधि को बाहरी तत्वों से मारपीट की घटना सामने आई थी। शनिवार को भी इंजीनियर की पिटाई के मामले में कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आया।
वर्जन
करीब ख्0 लाख से हीरापुरी कॉलोनी में पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसका ठेका राकेश शाही के पास है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उसे टोका गया था। इस पर ठेकेदार से बहस हुई थी। कुछ ही देर बाद ठेकेदार का पुत्र अपने गुर्गो के साथ आया और पिटाई कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी।
- श्रवण कुमार, इंजीनियर, डीडीयूजीयू
इंजीनियर की पिटाई के मामले में आकाश और राकेश शाही के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अपना काम कर रही है।
- ओम हरि वाजपेयी, प्रभारी, कैंट थाना
इंजीनियर के साथ पिटाई की घटना गंभीर है। इस मामले में संबंधित ठेकेदार का ठेका सोमवार को निरस्त किया जाएगा। किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
- प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू