GORAKHPUR : एनर्जी भले ही कभी न खत्म होने वाली चीज हो, लेकिन इसके माध्यम लगातार कम होते जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा यूज पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स का हो रहा है। एनर्जी क्रिएट होने के डिफरेंट मींस को सेव करने के लिए ऑयल एंड नेचुरल गैस की ओर से पहल की गई है। इसके तहत क्भ् जनवरी से फ्क् जनवरी तक ऑयल एंड गैस कंजर्वेशन पखवाड़ा ख्0क्भ् मनाया जाना है। इस दौरान मंत्रालय की ओर से ऑटो, टैक्सी ड्राइवर्स के लिए जहां ओरिएंटेशन प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जाएंगे, वहीं फीमेल्स और खानसामा के लिए एलपीजी क्लीनिक्स और वर्कशॉप ऑर्गेनाइज की जाएगी।

'इंधन बचाओ, जन-धन बढ़ाओ'

'इंधन बचाओ, जन-धन बढ़ाओ' नारा लेकर आगे बढ़ा पेट्रोलियम मंत्रालय काफी सीरियस है। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ऑर्गेनाइज इस प्रोग्राम की सक्सेस से न सिर्फ फ्यूल बिल में कमी आएगी, वहीं कच्चे तेल के आयात में भी कमी आएगी। ग्लोबल वार्मिग से बचत होगी तो वहीं राष्ट्रीय उर्जा सुरक्षा भी मिलेगी। फ्राइडे को इस पखवाड़े का उद्घाटन दिल्ली में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान ने किया। इस दौरान कंज्यूमर्स को यह प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वे अपने ऊर्जा संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करेंगे, साथ ही ईधन की बचत करते हुए हम भारत को सबसे ईधन संपन्न देश बनाएंगे।