- अतिक्रमण दस्ते को कब्जा तोड़ने से रोकने पहुंचे लोकल पार्षद

- नोटिस देकर स्टेशन रोड से लौट आया अतिक्रमण दस्ता

- पांचवे दिन दस्ते के पहुंचने के पहले ही साफ हो गई सड़क

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जोश के साथ चार दिन से सिटी में अतिक्रमण हटा रही जीएमसी की टीम को पांचवें दिन लोकल पार्षद का सामना करना पड़ गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जैसे ही अतिक्रमण दस्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, एरिया के पार्षद ने दस्ते को रोक दिया। पार्षद को देख दस्ते के तेवर भी नरम हो गए और फिर सिर्फ चेतावनी देकर काम चलाया गया। फ्राइडे को टीम करीब 4 घंटे सिटी की सड़कों से अतिक्रमण हटाती रही। रोचक बात ये रही कि टीम जिधर से गुजरी, अतिक्रमण करने वालों ने पहले ही वहां से कब्जा हटा लिया था।

पार्षद ने रोक दिया अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवे दिन दस्ता दोपहर 12 बजे स्टेशन रोड पहुंचा। यहां अतिक्रमण दस्ते का रास्ता स्थानीय पार्षद देवेंद्र गौड़ उर्फ पिंटू ने रोक दिया। उन्हें देख अतिक्रमण दस्ता की टीम हक्की-बक्की रह गई। टीम ने ज्यों ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, पार्षद ने काम रुकवा दिया। उनका कहना था कि निगम पहले चेतावनी दे, फिर अतिक्रमण हटाए। पार्षद के हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण दस्ता भी ढीला पड़ गया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए दस्ता आगे बढ़ गया।

चालान के साथ मिली चेतावनी

रेलवे स्टेशन से निकलकर अतिक्रमण हटाने वाली टीम दोपहर 1.30 बजे पुलिस लाइन के सामने पहुंची। आम दिनों में यहां फुटपाथ पर गाडि़यां रिपेयरिंग करने वालों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन आज ये एरिया खाली था। एक-दो दुकानदार मिले भी, जिनको सहायक नगर आयुक्त ने खाली करने की चेतावनी देते हुए जुर्माना काटने का निर्देश दिया। यहां से निकलकर दस्ता गोलघर काली मंदिर पहुंचा। मंदिर के सामने पार्किग स्थल पर खाली पड़ी जमीन को तत्काल खाली करने का आदेश दिया गया। फिर अतिक्रमण दस्ता सीधे बेतियाहाता भगत सिंह चौराहे आ पहुंचा। रास्ते में अतिक्रमण हटाते हुए टीम सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के सामने पहुंची। यहां दस्ते की एक दुकानदार से चालान काटने को लेकर हल्की झड़प हो गई।

दस्ते की हनक से गायब हुआ अतिक्रमण

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता फ्राइडे को सिटी की जिस सड़क से गुजरा, वहां एनक्रोचमेंट पहले ही हटा लिया गया। टाउनहाल से लेकर शास्त्री चौक तक गर्म कपड़े बेचने वालों और कचहरी गेट पर ठेले-खोमचे वालों का जमावड़ा हमेशा रहता है, लेकिन फ्राइडे दोपहर करीब 2 बजे जब दस्ता इस रास्ते से गुजरा तो रोड पहले से ही साफ हो चुकी थी। कचहरी गेट के सामने नगर निगम की दुकान के बरामदे पर कब्जा करने पर तत्काल चालान काट गया और चेतावनी दी गई कि अब कब्जा दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। वहां से टीम महिला जिला अस्पताल के सामने होते हुए घोस कंपनी चौराहे पर पहुंची। यहां भी अतिक्रमण गायब मिला। एक-दो लोग सामान हटाते मिले जिनका चालान काटा गया। फ्राइडे को अभियान के पांचवे दिन सबसे ज्यादा 34 दुकानदारों का चालाना काटा गया। उनसे टोटल 54700 रुपए की वसूली की गई।

चूंकि हम लोकल पार्षद हैं, इसलिए जनता ने बुलाया था तो हम वहां पहुंचे थे। सहायक नगर आयुक्त ने दुकान दो फीट पीछे करने के लिए कहा। जिसके लिए समय चाहिए। हमने उनसे कहा कि चालान काटकर कुछ दिन का समय दें। तब तक अतिक्रमण नहीं हटता है तो तोड़ दें। अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल रेलवे स्टेशन पर ही न चलाएं। अलीनगर, खूनीपुर और घंटाघर में अतिक्रमण हटाकर दिखाएं।

देवेंद्र गौड़ उर्फ पिंटू गौड़, पार्षद, वार्ड नं 34 सिविल लाइंस द्वितीय