- शहर की अधिकांश गलियों में लोगों ने कर रखा है दो से तीन फीट तक कब्जा
- कई गलियों में पूरे साल बनी रहती है अतिक्रमण की स्थिति
GORAKHPUR: शहर की गलियां अवैध कब्जे की गिरफ्त में हैं। चंद लोगों की वजह से पूरे मोहल्ले वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। न तो जिम्मेदार कब्जा करने वालों पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं और न ही ऐसे लोगों की मानसिकता में कोई सुधार हो रहा है। गलियों में हुए अवैध कब्जे की वजह से लोगों का इन राहों से गुजरना दूभर हो गया है और उन्हें रोजाना नई-नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आसमान में है अवैध कब्जा
शहर के गलियों में धरती से लेकर आसमान तक अवैध कब्जा है। लोग नीचे रोड पर दो से तीन फीट तक अपनी सीढि़यां बढ़ाकर बनाए हुए हैं, वहीं आसमान में भी उनकी छत भी चार से पांच फीट तक सड़क के बाहर निकली हुई है। रोड के किनारे छत निकालने से सबसे अधिक प्रॉब्लम बारिश के समय होती है। बारिश बंद होने के बाद भी आसमान पर पानी टपकता रहता है और आने जाने वालों को प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। शाहपुर आवास विकास कॉलोनी के नीचे की गली 10 फीट चौड़ी है, लेकिन अगर कोई ऊपर निगाह उठाकर देखे तो उसे महज पांच से छह फीट चौड़ी जगह ही नजर आएगी। लोगों ने अपनी छतों को आगे बढ़ाकर प्रॉब्लम खड़ी कर दी है।
सभी गलियों में अतिक्रमण
शहर की लगभग सभी गलियों में अवैध कब्जा है। कई जगह पूरे साल अतिक्रमण रहता है। पांच फीट चौड़ी गली में दो से तीन फीट तक गाडि़यां खड़ी रहती है, इनकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। लोगों को अगर बड़ी गाड़ी लेकर अंदर जाना होता है, तो उन्हें इंतजार के साथ ही काफी मिन्नतें भी करनी पड़ती हैं। कई बार तो इन बातों को लेकर मारपीट की स्थित भी बन जाती है।
शहर की गलियों में अतिक्रमण है, लेकिन कोई शिकायत नहीं करता है। अगर शहर के गलियों से शिकायत आए तो ऐसी गलियों में नोटिस दिया जाए और अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त