- अतिक्रमण हटने के बाद पहली बार बस स्टेशन पर लोगों को दिखा नाला
GORAKHPUR : अरे ये देख। यहां तो नाला भी है यार। यूनिवर्सिटी हास्टल में रहने वाले राजेश अपने दोस्त के साथ बस स्टेशन आए थे। बस स्टेशन के दूसरी तरफ बहने वाला नाला देखकर राजेश चौंक गए। इस नाले को एक दिन पहले ही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण से मुक्त कराया है। फ्राइडे को इधर से गुजरने वाला हर शख्स इस नाले को देखकर एक बार चौंका जरूर।
यहां लोगों को दिखा नाला
नगर निगम टीम द्वारा बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाने के पहले नाले पर दुकानदारों का कब्जा रहता था। दुकानदारों ने नाले के ऊपर अपनी दुकान का सामान रख दिया था। इस वजह से बस स्टेशन से नाला लोगों को नजर ही नहीं आता था। इसके साथ एक कमाल और हुआ। बस स्टेशन पर बना मंदिर तो सभी को दिखता है। मेन गेट भी नजर आता है, लेकिन मंदिर के बगल में शुलभ शौचालय की तरफ एक छोटा गेट भी बना हुआ है जिसको किसी ने नहीं देखा था। अतिक्रमण टूटने के बाद पहली बार लोगों को ये छोटा वाला गेट भी दिखा। इस गेट पर अतिक्रमण करके गुमटी और ठेले-खोमचे वालों का कब्जा था। इसके बगल में एक मूत्रालय भी था जिसे दस्ते ने ढहा दिया।