- पिछले हफ्ते तीन दिन चले अभियान में आधा दर्जन सड़कों से हटा था अतिक्रमण

- दोबारा कब्जा मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई

 

GORAKHPUR: पिछले हफ्ते शहर में तीन दिन तक चले अतिक्रमण अभियान में खाली कराई गई जगहों की दोबारा मॉनिटरिंग की जाएगी। नगर निगम, जीडीए और पुलिस संयुक्त रूप से यह कार्य करेंगे। इस दौरान अगर कहीं दोबारा कब्जा मिला तो अतिक्रमणकारी को तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस प्रक्रिया में मौके की वीडियोग्राफी भी होगी। इसमें स्थायी अतिक्रमण वालों को जहां कानूनी नोटिस भेजा जाएगा वहीं अस्थायी अतिक्रमण मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने की तैयारी है।

 

50 से अधिक स्पॉट्स शामिल

पिछले हफ्ते नगर निगम, जीडीए और पुलिस ने तीन दिन तक गोलघर, आरटीओ रोड, बेतियाहाता, अलहदादपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोलघर काली मंदिर, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन, कचहरी चौराहा, बक्शीपुर, टाउनहाल एरिया में अभियान चलाया था। इसमें 50 से अधिक जगहों पर अतिक्रमण हटाए गए थे। इस दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपए जुर्माना भी वसूल हुआ था। वहीं गोलघर के दुकानदारों को पुलिस ने धारा 34 के तहत नोटिस भी दिया था। अब इन एरियाज की एक बार फिर मॉनिटरिंग की जा रही है। पहले दिन नगर निगम के एक अधिकारी सभी स्पॉट्स का निरीक्षण करेंगे। जहां अतिक्रमण मिला वहां की रिपोर्ट तैयार करेंगे।

 

वर्जन

इन एरियाज को अतिक्रमण मुक्त रखने की योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही यहां की मॉनिटरिंग करने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

स्वर्ण सिंह,

सहायक नगर आयुक्त