- 2 मई को हटाए गए एरिया में फिर से हटाया अतिक्रमण

- बीयर की दुकान को भी दिया नोटिस

GORAKHPUR: नगर निगम, जीडीए और पुलिस के संयुक्त रूप से शहर के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में खानापूर्ति होने लगी है। अभियान के दूसरे दिन अतिक्रमण दस्ते की गाडि़यां शहर की उन्हीं सड़कों पर दौड़ी, जिस पर से दो मई को आजम खां के आगमन के पहले ही अतिक्रमण हटाया जा चुका था। शास्त्री चौक से शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान मोहद्दीपुर में समाप्त हुआ। इस दौरान नगर निगम ने चार हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।

अतिक्रमण मुक्त सड़कों पर दौड़ी टीम

दोपहर एक बजे के बाद अतिक्रमण हटाने निकली अतिक्रमण की टीम तीन घंटे में शहर के पांच किमी लंबे रास्ते से अतिक्रमण हटाकर लौटी। इस रास्ते पर एक और दो मई को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा चुका था। शास्त्री चौक से शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान कचहरी चौराहा, छात्र संघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए मोहद्दीपुर तक चला। इस दौरान नगर निगम ने एक मुर्गे का पिंजड़ा, ठेले, गुमटी और ठेले-खोमचे जब्त किए। जीडीए के अधिकारी भी इस अभियान में केवल खानापूर्ति के लिए साथ में रहे। वहीं एक जगह नाले की जमीन पर अस्थायी निर्माण कराकर बीयर की दुकान चलाने पर केवल तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया।