गोरखपुर (ब्यूरो)। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने मुठभेड़ की जानकारी दी। बताया कि रविवार की भोर में बाइक सवार तीन बदमाशों के बेलीपार की ओर से बांसगांव जाने की सूचना मिली। इसके आधार पर एसओ बेलीपार पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसओजी प्रभारी मधुप मिश्रा और स्वाट प्रभारी मनीष यादव ने पुलिस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो बदमाश गोली चलाकर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने आनन फानन में उनको जिला अस्पताल पहुंचाया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बांसगांव थाना क्षेत्र के पगार गांव के राज पंडित उर्फ गोविंद उपाध्याय और शुभम पांडेय के रूप में हुई। बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस और दो खोखा मिला है।
चकमा देकर फरार हो गया तीसरा बदमाश
पुलिस का कहना है कि दोनों के साथ उनका साथी सत्यम राय भी था। जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाशों ने 24 दिसंबर को अपने साथियों संग मिलकर बेलीपार क्षेत्र में सुजीत के साथ 12 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों शिवम उर्फ सोनू, रामआशीष उर्फ रक्षा और प्रदीप यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अन्य चार बदमाशों राज पंडित उर्फ गोविंद उपाध्याय, सहजनवां पिपरा निवासी राकेश कुमार गौतम, बांसगांव के पगार के सत्यम राय और शुभम पांडेय की तलाश चल रही थी। एसएसपी ने कहा कि फरार आरोपी सत्यम राय को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।