GORAKHPUR: गोरखपुर के फ्यूचर पर इंसेफेलाइटिस के काले बादल पिछले कई सालों से मंडरा रहे हैं। हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है तो कई विकलांग हो जाते हैं। सरकार और प्रशासन की लगातार कोशिश के बावजूद इंसेफेलाइटिस का कहर कम तो हुआ है, पर खत्म नहीं हुआ। इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए अनेक सरकारी योजनाएं चल रही है। मगर अब लोगों को अवेयर करने के लिए जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें सभी गांव और वार्डो में रैली निकाल कर लोगों को अवेयर किया जाएगा। इंसेफेलाइटिस के कहर को खत्म करने के लिए कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने बताया कि इस सप्ताह को मनाने की जिम्मेदारी मंडल के सभी जिलाधिकारी की होगी। उन्होंने बताया कि इंसेफेलाइटिस जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने के लिए क्भ् अप्रैल को समीक्षा बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब् मई से क्0 मई के बीच जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। सभी गांव में चौपाल लगाकर लोगों को इंसेफेलाइटिस से बचाव और रोकथाम की जानकारी देने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय के एडिशनल डायरेक्टर डॉ। बीके श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया है। भ् मई को प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाईस्कूल के स्टूडेंट्स रैली निकाल कर लोगों को अवेयर करेंगे।