- गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स को मिलेगा लाभ

- 25 जुलाई है आवेदन की लास्ट डेट

GORAKHPUR: गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले एससी कैटेगरी के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। ऐसे लोगों को यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से मदद की जाएगी। डीएम ओएन सिंह ने बताया कि ऐसे कैंडिडेट्स के लिए संचालित स्वत: रोजगार योजना व्यवसायिक क्षेत्र दुकान निर्माण योजना और धोबी समाज के व्यक्तियों के लिए लान्ड्री व ड्राइक्लीनिंग योजना के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। एससी कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स 25 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों का सेलेक्शन 30 जुलाई को 1:00 बजे से विकास भवन में होगा। अनुसूचित जाति के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर जमा कर सकते हैं।

विकास भवन में करें जमा

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत वही आवेदन कर सकते हैं जिनकी वार्षिक आए ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080/- और नगरीय क्षेत्र के लिए 56460/- है। इसके साथ ही दुकान निर्माण के लिए अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र के साथ स्वयं की भूमि के इन्तखाफ की छाया प्रति एवं स्थल का नजरी नक्शा अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी की ओर से जारी जाति, आय प्रमाण पत्र संलग्न कर उपरोक्त तिथि तक कार्यालय जिला प्रबन्धक, यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम(लि.)जनपद गोरखपुर, विकास भवन में जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।