GORAKHPUR: कक्षा आठ पास के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें नौकरी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की तरफ से रोजगार मेला लगाने का जा रहा है। यह रोजगार मेला एक जुलाई को सुबह 10.30 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। सहायक निदेशक (सेवायोजन) गोरखपुर मंडल शशि भूषण सिंह ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन एंड टुर्बो लिमिटेड (दिल्ली क्षेत्र) की तरफ से भारी मात्रा में कर्मचारियों की डिमांड की गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन पदों पर भर्ती किए जाएंगे। इस रोजगार मेले में आईटीआई स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं। सफल कैंडिडेट्स को 8-10 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सेलरी दी जाएगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए शैक्षिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र की सत्यापित प्रति साथ लेकर आना है।