- आईटीआई चरगांवा में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

- सुबह 9 बजे से ही रिटेन टेस्ट देने के लिए आईटीआई कैंडिडेट्स के बीच लगी रही होड़

GORAKHPUR: चरगांवा आईटीआई कॉलेज में मंडे को आईटीआई क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान आए दूर-दराज के कैंडिडेट्स के बीच रिटेन टेस्ट देने के लिए होड़ मची रही। देर शाम तक हजारों कैंडिडेट्स के आने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन 827 कैंडिडेट्स ही रिटेन एग्जाम में अपीयर्ड हो सके। वहीं रिटेन क्वालिफायड कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए कॉल किए जाएंगे।

837 कैंडिडेट्स हुए रिटेन एग्जाम में अपीयर्ड

आईटीआई चरगांव कॉलेज में आईटीआई क्वालिफाई कैंडिडेट्स के चयन की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई। रोजगार मेले में आई मारुति सुजूकी प्राइवेट लि। में आई बंपर वैकेंसी में न सिर्फ गोरखपुर जिले के कैंडिडेट्स शामिल हुए। बल्कि बस्ती, गोंडा, मऊ, आजमगढ़, बलिया, महाराजगंज, हरैया व सिद्धार्थनगर आदि के कैंडिडेंट्स ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से लेकर शाम तक करीब 1500 से ज्यादा कैंडिडेट्स अपने भाग्य को आजमाने के लिए रोजगार मेले में पहुंचे। लेकिन 837 कैंडिडेट्स ही रिटेन एग्जाम में अपीडयर्ड हुए।

25 दिन बाद निकलेगा रिजल्ट

प्लेसमेंट इंचार्ज एएन गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले के पहले चरण में कुल 837 कैंडिडेट्स अपीयर्ड हुए। इनमें से क्वालिफाई कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिटेन एग्जाम में शामिल होने के लिए 18-26 वर्ष के उम्र वाले ही कैंडिडेट्स को ही बुलाया गया था। वहीं मारुति सुजूकी के प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रिटेन एग्जाम में अपीयर्ड कैंडिडेट्स का रिजल्ट 25 दिन बाद डिक्लेयर किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को कंपनी की वेबसाइट www.ह्य4ठ्ठद्गह्मद्द4ह्मद्गह्यह्वद्यह्ल.श्रह्मद्द पर जाकर अपना रोल नंबर मेंशन करना होगा। रिजल्ट फौरन दिखाइ दे देगा।

इन ट्रेड्स के कैंडिडेट्स ने दिए रिटेन एग्जाम

मोटर मैकेनिक्स, डीजल मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, आटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक्स, बेल्डर, फीटर, टर्नर, मस्टीनिस्ट, वायर मैन।

- पैकेज 1,82,400 रुपए वार्षिक

- कंपनी मारुति प्राइवेट लि।

- मानेसर, गुड़गांव के लिए प्लेसमेंट