- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गाइनी वार्ड से दवाइयों से भरा बैग लेकर भागते समय महिला गार्ड ने दबोचा
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सेंटर ड्रग स्टोर में सात लाख रुपए के दवाइयों की चोरी का मामला थमा भी नहीं था कि मंडे को कॉलेज के ही स्वीपर ने दवाइयां चोरी कर सनसनी फैला दी। हालांकि गाइनी वार्ड से दवा लेकर भागने की कोशिश कर रहे कर्मचारी को वहां मौजूद महिला गार्ड ने धर दबोचा। गार्ड ने इसकी जानकारी फौरन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को दी।
नेहरू हॉस्पिटल के लेबर रूम में मंडे की सुबह जूनियर रेंजीडेंट डॉ। अनामिका सिंह एक पेशेंट का इलाज कर रही थी। उसी समय स्वीपर कॉलोनी का रहने वाला एंप्लॉई अमरजीत लेबर रूम में प्रवेश किया। वह दवाइयों से भरा थैला लेकर भागने लगा, लेकिन महिला गार्ड ने उसे पकड़ लिया। थैले में 90 हजार से क् लाख रुपये की दवाइयां थी। गार्ड ने एसआईसी डॉ। रामयश यादव और प्राचार्य डॉ। केपी कुशवाहा को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिसिन के साथ स्वीपर अमरजीत को अरेस्ट कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लेबर रूम में रखी इन दवाइयों की कीमत 90 हजार से एक लाख रुपए है। गार्ड की सूझबूझ से स्वीपर पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
डॉ। केपी कुशवाहा, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज