- रेलवे स्टेशन पर काफी तेजी से स्टार्ट हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन वायरिंग का वर्क

GORAKHPUR : गोंडा से बढ़नी के बीच चल रहा इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क इस वक्त फुल स्विंग में है। गोरखपुराइट्स को जल्द फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के इरादे से एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन भी इसमें जी-जान से जुटा हुआ है। इस सीरीज में अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वायरिंग का काम शुरू हो चुका है, जो काफी तेजी के साथ चल रहा है। सैटर्डे को प्लेटफॉर्म नंबर क् की तरफ स्पेशल वैन की हेल्प से इलेक्ट्रिक वायरिंग का वर्क चलता रहा। उम्मीद है कि मार्च तक बढ़नी रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेंगी, वहीं गोरखपुर से गोंडा तक इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क कंप्लीट होने में जून तक का वक्त लग जाएगा।

ख्ख्भ् किमी ही बचा है वर्क

इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क की प्रोग्रेस लगातार तेज होती जा रही है। सिटी से चलने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेंस का जितना इंतजार पैसेंजर्स को है उससे कहीं ज्यादा इंतजार रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को इसके कंप्लीट होने का है। ओवरऑल म्म्0 किमी में अब तक ब्फ्भ् किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरा हो चुका है और इसमें अब भटनी से लेकर गोंडा तक ख्ख्भ् किमी वर्क ही होना बाकी है। रेल एडमिनिस्ट्रेशन इसे जून तक कंप्लीट होने की उम्मीद जता रहा है।

दो फेज में कंप्लीट होगा बचा हुआ काम

बचा हुआ वर्क दो पार्ट में कंप्लीट किया जाएगा। इसके फ‌र्स्ट फेज में जहां गोरखपुर से भटनी तक इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क कंप्लीट होगा, वहीं सेकेंड फेज में गोरखपुर से गोंडा तक का वर्क कंप्लीट कराने की प्लानिंग की गई है। सोर्सेज की मानें तो फ‌र्स्ट फेज का वर्क मार्च जबकि सेकेंड फेज का वर्क जून तक कंप्लीट करने की कोशिश है।