- अब सिर्फ भटनी से गोंडा के बीच बचा है इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क
- मार्च तक भटनी से गोरखपुर और जून तक गोरखपुर से गोंडा का वर्क हो जाएगा कंप्लीट
GORAKHPUR : सिटी से स्टार्ट होने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेसफर करने के लिए गोरखपुराइट्स को महज जून तक ही और इंतजार करना होगा। इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क इस वक्त फुल स्विंग में है और अब भटनी से लेकर गोंडा तक का काम ही बचा हुआ है। रेल से जुड़े लोगों की मानें तो जिस तरह से प्रोग्रेस है, उससे जून तक यह वर्क कंप्लीट कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने से जहां पैसेंजर्स की जर्नी टाइम कम हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर ट्रेंस खड़े रहने के दौरान बेवजह खर्च होने वाले डीजल की भी बचत होगी।
भटनी से गोंडा तक ही बचा है वर्क
इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क लगातार तेज होती जा रही है। सिटी से चलने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेंस का जितना इंतजार पैसेंजर्स को है उससे कहीं ज्यादा इंतजार खुद रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को है। ओवरऑल वर्क डन की बात की जाए तो निर्धारित म्म्0 किमी में से अब तक ब्फ्भ् किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरा हो चुका है। इसमें भी अब भटनी से लेकर गोरखपुर तक ख्ख्भ् किमी वर्क ही होना बाकी है। रेल एडमिनिस्ट्रेशन इसे जून तक कंप्लीट होने की उम्मीद जता रहा है।
दो पार्ट में कंप्लीट होगा बचा हुआ काम
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन प्रॉसेस में अब जो ख्ख्भ् किमी का काम बचा है, वह दो पार्ट में कंप्लीट किया जाएगा। इसके फर्स्ट फेज में जहां गोरखपुर से भटनी तक इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क कंप्लीट होगा, वहीं सेकेंड फेज में गोरखपुर से गोंडा तक का वर्क कंप्लीट किया जाएगा। सोर्सेज की मानें तो फर्स्ट फेज का वर्क मार्च तक कंप्लीट कर लिया जाएगा, वहीं सेकेंड फेज का वर्क जून तक कंप्लीट हो जाने की उम्मीद है।
कुछ जगह दौड़ने लगी गाडि़यां
कुछ एरियाज में इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है, वहीं उसकी फाइनल टेस्टिंग भी हो चुकी है। इसमें बाराबंकी से लेकर गोंडा तक गाडि़यां दौड़ना शुरू भी हो चुकी हैं। वहीं अभी हाल ही में सीवान से भटनी के बीच की भी फाइनल टेस्टिंग की गई है। इसके अलावा छपरा, सीवान, थावे के बीच भी इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क कंप्लीट हो चुका है।