- लगातार बढ़ रहा है मिनिमम टेंप्रेचर, ह्यूमिडिटी भी बढ़ी
- रात में गुल हो रही बिजली, गर्मी ने सोना किया मुहाल
- बढ़ती गर्मी दे सकती है बीमारी, बरतें सावधानी
GORAKHPUR : मानसून की दस्तक के बावजूद मौसम गोरखपुराइट्स से रूठा हुआ है। तेज धूप और तपिश जहां दिन में लोगों को झुलसा रही है, वहीं रात में बिजली ने नींद हराम कर रखी है। रही-सही कसर बीमारी फैलने के खतरे ने बढ़ा दी है। फ्राइडे और सैटर्डे, दो दिन में 20 से ज्यादा डायरिया पेशेंट्स डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। मौसम विभाग की मानें तो संडे से मौसम का रुख पलट सकता है, लेकिन बिजली कब मेहरबान होगी, इसका पता किसी को नहीं।
ह्यूमिडिटी ने बढ़ाई गर्मी
मौसम की सख्ती का सिलसिला लगातार जारी है। हल्की-फुल्की बारिश से कुछ वक्त तक के लिए तो राहत मिल जाती है, लेकिन बारिश बंद होने के बाद मौसम फिर सख्त हो जा रहा है। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो यह उमस भरी गर्मी ह्यूमिडिटी बढ़ने की वजह से हो रही है, जो इन दिनों लगातार 95 परसेंट से ऊपर दर्ज की जा रही है। अगर कुछ दिन लगातार बारिश नहीं हुई और धूप निकली, तो आगे उमस और भी बढ़ने के आसार हैं।
Temprature -
Date Max Min
02 July 34.7 26.6
01 July 33.6 24.4
30 June 34.9 23.6
29 June 34.9 23.3
28 June 28.6 24.2
27 June 32.2 24.2
26 June 28.3 24.7
25 June 31.0 24.8
लो वोल्टेज से नींद हराम
पिछले चार दिन से शहर में लो वोल्टेज की प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। अभी तक बिजली आने के बाद फॉल्ट होने की कंप्लेंट्स से अधिकारी हलकान रहते थे, लेकिन अब लो वोल्टेज लोगों की नींद हराम कर रही है। रात को प्रॉब्लम और बढ़ जाती है जब बिजली आते ही लोग घरों के एसी, पानी का मोटर वगैरह एक साथ ऑन होते हैं। लो वोल्टेज की प्रॉब्लम किसी एक एरिया तक लिमिटेड नहीं, बल्कि पूरे शहर में है।
एरिया वोल्टेज ड्यूरेशन
बिछिया 100 से 110 पूरे दिन
हुमायूंपुर 150 से 190 पूरे दिन
रेती चौक 180 से 190 शाम 5 बजे से रात 11 बजे
सिविल लाइन 200 तक शाम 6 बजे से रात 12 बजे
गोरखनाथ 190 से 220 शाम 5 बजे से रात 12 बजे
रुस्तमपुर 200 से 220 शाम 5 बजे से रात 11 बजे
कूड़ाघाट 220 से 230 शाम 5 बजे से रात 11 बजे
नंदानगर 180 से 200 शाम 5 बजे से रात 10 बजे
नोट- आंकड़े सब स्टेशन से फीडर वाइज
इन फॉल्ट ने कर दी हालत खराब
डेट अफेक्टेड एरिया टाइम
1 जुलाई न्यू कजाकपुर तारामंडल 24 घंटे
1 जुलाई शिवपुर सिंघाडिया 3 घंटे
1 जुलाई ताड़ीखाना बिछिया 5 घंटे
1 जुलाई पीएसी कैंप 4 घंटे
2 जुलाई दाउदपुर 6 घंटे
2 जुलाई गोरखनाथ 3 घंटे
2 जुलाई रानीबाग 2 घंटे
2 जुलाई सेमरा 12 घंटे
3 जुलाई गोरखनाथ 6 घंटे
3 जुलाई दिव्यनगर 4 घंटे
3 जुलाई सूरजकुंड पूरी रात
3 जुलाई जटेपुर पूरी रात
3 जुलाई बक्शीपुर पूरी रात
गर्मी दे सकती है बीमारी
बिजली कटौती और गर्मी आपको बीमार भी कर सकती है। डॉक्टर्स?की मानें तो पसीना आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही गर्मी में इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। बिजली मानसिक रूप से आपको चिड़चिड़ा बना सकती है और हाइपरटेंशन जैसी बीमारी हो सकती है।
बिजली कटौती का कोई शेडयूल निर्धारित नहीं है, इस वजह से काम प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी में शरीर पसीने से तरबतर हो जा रहा है। एक तो बिजली नहीं आ रही है, ऊपर से जब आती है तो लो वोल्टेज के कारण पंखा केवल हिलता है, चलता नहीं।
संतोष मौर्या, दीवान बजार
रात को बिजली न होने के कारण नींद नहीं पूरी हो पा रही है। ऑफिस में जैसे ही एसी की ठंडी हवा मिलती है, नींद आने लगती है। वहीं सुबह आधी नींद से उठने के कारण घरवालों पर गुस्सा भी अधिक आने लगा है।
दीपक सिंह, बिछिया
इधर कुछ दिनों से बिजली सप्लाई और लो वोल्टेज को लेकर कंप्लेन हमारे पास भी आई है। लोकल स्तर पर जितना हो सकता है, किया जा रहा है। सप्लाई लखनऊ से मिलती है, उसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है।
डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन
अभी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। संडे से बारिश होने की संभावना है जिसके बाद मौसम थोड़ा सुहावना हो जाएगा।
जेपी गुप्ता, डायरेक्टर, आईएमडी
बिजली कटौती की वजह से लोग रिलैक्स नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह से कई बार उनमें चिड़चिड़ापन आ जाता है। वहीं इससे हाइपरटेंशन के चांसेज भी बढ़ जाते हैं।
डॉ। सुधांशु शंकर, फिजिशियन
गर्मी से पसीना काफी अधिक निकलता है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है। इससे रैशेज हो जाते हैं। वहां खुजलाने और रगड़ने से लाल चकत्ते पड़ सकते हैं और स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
डॉ। संतोष कुमार सिंह, डर्मटोलॉजिस्ट