- तुर्कमानपुर के पटवारी टोला में पुलिस फोर्स की मदद से हुई चेकिंग
GORAKHPUR : बिजली विभाग की चेकिंग टीम पुलिस फोर्स के लौटते ही तेवर में आ गई। मंडे को तुर्कमानपुर के पटवारी टोला में बिजली चेकिंग के दौरान टीम पूरे रुतबे के साथ चेकिंग करती दिखी। एक दिन पहले बिना फोर्स के टीम पब्लिक के मुताबिक चेकिंग कर रही थी, लेकिन मंडे को सब उल्टा दिखा। बिजली चेकिंग पर ब्लैकआउट का असर भी दिखा। कई टीम से एसडीओ और जेई रात भर फॉल्ट की मरम्मत में बिजी होने के कारण अभियान से गायब मिले। पटवारी टोला में एक जेई और दो एसएसओ की टीम चेकिंग कर रही थी। वहीं दो अन्य टीम में एसडीओ तो थे, लेकिन जेई की कमी साफ नजर आई।
एक्शन मीटर
क्ख्7- घरों की चेकिंग की
ब्8- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।
भ्- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया।
क्- कंज्यूमर को बिजली चोरी करते पाया गया।
0- कंज्यूमर ने जुर्माना भरा
क्- कंज्यूमर पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।
0 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया।
0 हजार रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।
बिजली चेकिंग में भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कुछ लोग बेवजह बिजली चेकिंग के दौरान बवाल कर रहे हैं। बिजली चेकिंग से लाभ पब्लिक को ही मिलेगा।
एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम