- मार्च में हो रही है 2-2 घंटे की कटौती
- अप्रैल से 6 घंटे हो सकती है कटौती
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में अभी पसीने छुड़ाने वाली गर्मी नहीं आई है, लेकिन बिजली विभाग के लिए गर्मी का मौसम आ गया है। पिछले माह तक लगातार मिल रही बिजली में कटौती होनी शुरू हो गई है। सिटी में फिलहाल दो शिफ्ट में टोटल 4 घंटे बिजली कट रही है, लेकिन अप्रैल से तीन शिफ्ट में 6 घंटे की कटौती होना तय है।
लास्ट मंथ आया था आदेश
बिजली विभाग के पास 28 फरवरी को आदेश आया था जिसमें साफ था कि 1 मार्च से दोपहर में 12 बजे से 2 बजे तक कटौती करनी है। फिर 20 मार्च से रात 12 बजे से 2 बजे तक कटौती भी शुरू हो गई। सोर्सेज की मानें तो 1 अप्रैल से सुबह भी दो घंटे की बिजली कटौती होगी। अभी टाइमिंग तय नहीं है, लेकिन सुबह 6 से 8 बजे या 8 बजे से 10 बजे तक कटौती की जा सकती है।
सुबह की कटौती पड़ती है भारी
बिजली विभाग के आंकड़ों की मानें तो 2011 के बाद पहली बार मार्च में इतनी अधिक कटौती हो रही है, जबकि हर साल इतनी कटौती 15 अप्रैल के बाद होती थी। बिजली विभाग की माने तो दिन और रात की कटौती तो लोगों को अधिक प्रभावित नहीं कर रही है, लेकिन एक अप्रैल से सुबह 2 घंटे होने वाली कटौती लोगों पर भारी पड़ेगी। दिन में अधिकांश लोग आफिस रहते हैं और रात को सोने के समय बिजली कट रही है, जबकि सुबह बिजली कटने की सूरत में रूटीन बिगड़ने की पूरी संभावना है। इस वक्त स्टूडेंट्स स्कूल/कॉलेज जाने की तैयारी में होते हैं और ऑफिस गोइंग पर्सन ऑफिस जाने की, ऐसे में बिजली कटौती इनके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
बिजली की उपलब्धता के आधार पर कटौती और सप्लाई होती है। लखनऊ से जो आदेश आता है, उसी के तहत बिजली काटी जाती है। अभी दो शिफ्ट में कटौती शुरू हो गई है। संभावना है कि एक अप्रैल से तीन शिफ्ट में कटौती होने लगेगी।
एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम