- बिछिया में हुई सबसे अधिक परेशानी

GORAKHPUR: सिटी में बारिश शुरू होते ही अंधेरा छा जा रहा है। बारिश होते ही डेली किसी न किसी मोहल्ले की बिजली गुल हो रही है। मंडे की भोर में हुई बारिश ने सिटी के आधा दर्जन एरिया की बिजली गुल कर दी। वहीं कई एरिया में लो वोल्टेज की प्रॉब्लम खड़ी हो गई।

बिजली आते ही हो जा रहा था फॉल्ट

मंडे को सिटी के बिछिया एरिया में सबसे अधिक देर तक बिजली कटी। सुबह 5 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई और बिछिया के ताड़ीखाना में 7.30 बजे एक केबल फॉल्ट हो गया जिसके कारण सुबह 11.30 बजे तक बिजली गुल रही और 12 बजे रोस्टरिंग के कारण शाम 4 बजे तक के लिए बिजली गुल हो गई और शाम 4.30 बजे बिछिया के पीएसी कैंप के पास तार टूट गया, जिसके कारण शाम 7 बजे तक बिजली गुल रही। वहीं बारिश के बाद से ही मोहद्दीपुर में लेबर कॉलोनी से लेकर आरकेबीके के पीछे तक लो वोल्टेज की प्रॉब्लम बनी रही। वहीं लालडिग्गी और बसंतपुर एरिया में लोकल फॉल्ट के कारण सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली गुल रही।