- शहर में बिजली बिल वसूलने के लिए विभाग ने निकाला नया फंडा
- एरिया में 85 प्रतिशत बिल जमा होने और 15 परसेंट लाइन लॉस होने की कंडीशन में उस एरिया की नहीं कटेगी बिजली
- शहर के दिव्यनगर, तारामंडल और विकासनगर से हो रही है शुरुआत
GORAKHPUR: अंधाधुंध कटौती से जूझ रहे गोरखपुराइट्स को राहत देने के लिए बिजली विभाग ने नई स्कीम तैयार की है। इस हाथ दे, उस हाथ ले की तर्ज पर विभाग ने बकाया जमा करने वाले एरियाज में रोस्टरिंग फ्री बिजली सप्लाई करने का डिसीजन लिया है। इसके तहत जिन एरियाज के लोग पूरा बिल जमा कर देंगे और उस एरियाज में लाइनलॉस 15 परसेंट से कम हो जाए, तो उन एरियाज में शेड्यूल्ड रोस्टरिंग नहीं की जाएगी। इसकी शुरुआत सिटी के तीन एरियाज दिव्यनगर, तारामंडल और विकास नगर से की जा चुकी है। अगर इन एरियाज के कंज्यूमर्स प्रॉपर बिजली बिल जमा कर देते हैं, तो विभाग उन्हें बिजली मुहैया कराएगा।
पहले चेकिंग, फिर वसूली
पिछले 20 दिन से शहर के दिव्यनगर, तारामंडल और विकास नगर फीडर से जुड़े एक-एक घर की चेकिंग की जा रही है। इसमें सबसे खास बात यह है कि उनके रिकार्ड की डाटा इंट्री भी की जा रही है, जिसका फायदा यह होगा कि इन एरियाज में उन्हें स्पेशल नंबर एलॉट होगा, जिससे कि मीटर रीडिंग लेने वाले एंप्लाइज, पोल और कंज्यूमर नंबर से उनके घर आसानी से पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं बिजली विभाग इनका एक औसत रिकार्ड भी रखेगा कि हर माह यह कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं। अगर अचानक इनकी खपत बढ़ जाती है और यह रेग्युलर कई माह तक बनी रहती है, तो विभाग उन घरों में खुद ही पहुंचकर लोड बढ़ा देगा।
16 से 18 घंटे तक मिल रही है बिजली
बिजली विभाग विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो वह जिन तीन एरियाज को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने जा रहा है, उन एरिया में अभी तक 16 से 18 घंटे तक बिजली दी जा रही है। आरआर सिंह का कहना है कि इन एरिया के एक-एक कंज्यूमर्स की पहचान की जा रही है। इन कंज्यूमर्स के घर बिजली विभाग की टीम जा रही है। इस दौरान न सिर्फ मीटर को कंज्यूमर के घर से बाहर किया जा रहा है, बल्कि उनके यहां कनेक्शन किस पोल से जा रहा है और मीटर व कनेक्शन नंबर क्या है, इसकी भी डीटेल डाटा एंट्री के लिए कलेक्ट की जा रही है। पिछले माह इन तीनों एरिया की बिलिंग 70 प्रतिशत तक हुई थी, जिसमें से 40 प्रतिशत लोगों ने बिल जमा किया था। इस माह 20 दिन चले चेकिंग अभियान में 80 प्रतिशत बिलिंग हो चुकी है, जिसमें 70 प्रतिशत लोगों ने बिल जमा भी कर दिया है। अगर माह के अंत में इनकी एक बार मानिटरिंग की जाएगी और उसके बाद इन एरिया में रोस्टरिंग मुक्त कर दिया जाएगा।
शहर के 18, 300 कंज्यूमर्स को मिलेगा फायदा
बिजली विभाग शहर के 6 बड़े सरकारी प्रतिष्ठानों को काफी पहले से ही 24 घंटे बिजली सप्लाई कर रहा है। इसमें रेलवे, यूनिवर्सिटी, कचहरी, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज शामिल है। इसके बाद बिजली विभाग कुछ सेलेक्टेड एरियाज को रोस्टरिंग मुक्त बिजली देने की योजना बना रहा है। एसडीओ चंद्रशेखर चौरसिया का कहना है कि इन तीनों एरिया में अगले माह इन एरिया के लोग 85 प्रतिशत बिल जमा कर देंगे और लाइन लॉस का आंकड़ा 15 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, तो इन एरियाज को रोस्टरिंग मुक्त कर दिया जाएगा। पिछले एक माह चेकिंग के दौरान विभाग ने यह अंदाजा लग गया है कि इन एरियाज में बिजली विभाग का यह अभियान सफल रहेगा, इसलिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी गई कि इन एरिया को रोस्टरिंग मुक्त किया जाए।
यहां मिलेगा फायदा -
दिव्यनगर फीडर- 5000 कंज्यूमर्स
तारामंडल फीडर - 8000 कंज्यूमर्स
विकास नगर फीडर- 5700 कंज्यूमर्स
तीन एरिया में पिछले लगभग एक माह से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हमारा जो टारगेट है, उन्हें यह एरियाज फुलफिल कर रहे हैं। अगले माह से इन एरिया को रोस्टरिंग मुक्त घोषित किया जा सकता है।
- आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम