- 2 मार्च को न्यायालय फीडर में हुआ था फॉल्ट, अब तक जारी है कटौती

- सड़क की खोदाई की वजह से होते हैं फॉल्ट, गड्ढे छोड़ देते हैं मजदूर

GORAKHPUR : बिजली सप्लाई की व्यवस्था फ्लॉप है। सप्लाई दुरुस्त चलती है तो फॉल्ट रुला देते हैं। फॉल्ट के चलते सिटी के सबसे वीआईपी एरिया को करीब एक सप्ताह से डेली ब् घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। ख्ब् घंटे सप्लाई वाले न्यायालय और जिला अस्पताल फीडर को भी दिन में क्ख् से ब् बजे तक बिजली से महरूम रहना पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण न्यायालय के कार्य भी बाधित हो रहे हैं तो जिला अस्पताल में मरीजों की प्रॉब्लम हो रही है। इस एरिया में हुए फॉल्ट हो अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है। ऐसे में समस्या कितने दिन और रहेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता।

मोहद्दीपुर से पैड़लेगंज के बीच में है फॉल्ट

मोहद्दीपुर क्फ्ख् केवीए सब स्टेशन से न्यायालय और जिला अस्पताल को अंडरग्राउंड फीडर के जरिए ख्ब् घंटे बिजली सप्लाई होती है। ख् मार्च को इस फीडर में फॉल्ट हो जाने के कारण फ् मार्च की दोपहर तक कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की बिजली गुल रही। काफी तलाश करने के बाद भी जब फॉल्ट पकड़ में नहीं आया तो कोर्ट की सप्लाई रुस्तमपुर सब स्टेशन से और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को टाउनहाल सब स्टेशन से बिजली दी गई। जेई प्रदीप दूबे ने बताया कि मोहद्दीपुर सब स्टेशन से लेकर मोहद्दीपुर चौराहे तक और दूसरी तरफ न्यायालय से पैड़लेगंज तक चेकिंग हो गई है, लेकिन फॉल्ट नहीं मिल पाया है। यानी मोहद्दीपुर चौराहे से लेकर पैड़लेगंज के बीच में कहीं फॉल्ट है। एक या दो दिन में फॉल्ट की तलाश कर ली जाएगी और मरम्मत के बाद सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

रोड खोद कर काट देते हैं केबल

बिजली विभाग के जेई प्रदीप दूबे की मानें तो अंडरग्राउंड फीडर में लगने वाले एक केबल की लंबाई ख्भ्0 मीटर होती है। प्रत्येक ख्भ्0 मीटर पर दूसरा केबल जोड़ा जाता है। मोहद्दीपुर से पैड़लेगंज एरिया में रोड किनारे लगातार खोदाई का काम चल रहा है। जिसके चलते अक्सर केबल जोड़ के पास पानी पहुंच जाता है और फॉल्ट हो जाता है। इसके अलावा टेलीफोन वाले भी सड़क किनारे खोदते है और केबल काट देते हैं। ऐसे में उस जगह पानी पहुंचता है तो केबल फॉल्ट हो जाता है। संभावना है कि इस वक्त सीवर लाइन की खोदाई के दौरान केबल कट गया होगा और बारिश के पानी के कारण फॉल्ट हो गया।