- प्रशासन ने बिजली अफसरों के साथ की मीटिंग

- बिजली विभाग ने मांगी सुरक्षा, प्रशासन ने दिया आश्वासन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में बिजली चेकिंग के दौरान हो रहे बवाल को देखते हुए अभियान को तीन दिन के लिए टाल दिया गया है। डीएम और एसएसपी भी छुट्टी पर हैं, ऐसे में दो दिन नसीराबाद में बिजली विभाग कैंप लगाएगा और उसके बाद मंडे को नसीराबाद में सघन चेकिंग की जाएगी। यह निर्णय फ्राइडे को बिजली विभाग के अफसरों और प्रशासन के अफसरों के बीच हुई मीटिंग के दौरान लिया गया। मीटिंग में एडीएम सिटी बीएन सिंह, बिजली विभाग के इं। डीके सिंह, एसई एसपी पांडेय और एक्सईएन एके सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अभियान के वक्त पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है जिस पर प्रशासन ने फोर्स मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

राजनीति का जरिया बना अभियान

मुख्य सचिव के निर्देश पर 12 जनवरी से सिटी में बिजली चेकिंग अभियान शुरू किया। अभियान का नोडल ऑफिसर डीएम को बनाया गया है। अभियान की शुरुआत में मोहद्दीपुर और बेतियाहाता जैसे एरियाज में चेकिंग की गई, इस दौरान कोई बवाल नहीं हुआ। जैसे ही तुर्कमानपुर में चेकिंग अभियान शुरू हुआ, विवाद शुरू हो गया। बड़े नेता से लेकर छुटभैये नेताओं ने भी खूब राजनीति चमकाई। राजनेताओं के सामने पंगु बना प्रशासन सात दिन तक तुर्कमानपुर में ही डेरा डाले रहा, आखिर में इन नेताओं की मर्जी से ही चेकिंग हो पाई। उसके बाद जब नसीराबाद में अभियान शुरू हुआ तो दो दिन सब ठीक रहा, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच में कूदने और इधर-उधर अभियान चलाने की बात को लेकर फ्राइडे को बड़े बवाल की आशंका थी। फ्राइडे को इसीलिए जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अफसरों की मीटिंग में ये तय हुआ कि फ्राइडे और सैटर्डे को नसीराबाद में बिजली विभाग कैंप लगाएगा और उसके बाद मंडे से चेकिंग की जाएगी।

कैंप में बांटे 20 कनेक्शन

बक्शीपुर के एक्सईएन एमएन गोयल ने बताया कि प्रशासन की मांग पर नसीराबाद में फ्राइडे को कैंप लगाया गया था। कैंप में कुल 20 नए कनेक्शन दिए गए, 17 कंज्यूमर्स का लोड बढ़ाया गया और 15 लोगों ने ओटीएस में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान बिजली विभाग को कुल 2.20 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस तरह के माहौल में बिना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अभियान चलाना मुमकिन नहीं है। बिजली विभाग ने जिला व पुलिस प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इसे हवा देने वाले लोग माहौल को ओर खराब कर रहे हैं, बिजली विभाग किसी के साथ भेदभाव नही कर रहा है।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम