- 11 चौराहों के बिजली के पोलों को हटाने का तैयार हुआ एस्टिमेट
- 5 करोड़ रुपए में शहर के चौराहों से बिजली विभाग हटाएगा खंभा
- शहर के कई अन्य चौराहों से चिन्हित करने की योजना में बिजली विभाग
GORAKHPUR: कमिश्नर की पहल के बाद अब बिजली विभाग शहर के चौराहों जाम का कारण बन रहे खंभों को हटाने की योजना बना रहा है। इसके लिए विभाग ने शहर के 11 चौराहों से खंभों को हटाने के लिए एस्टिमेट तैयार भी कर लिया है। पहले चरण में शहर के छह चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां से खंभे हटाए जाएंगे। उसके बाद शहर के अन्य हिस्सों के खंभों को हटाया जाएगा।
पांच करोड़ में होगा काम
महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह ने बताया कि शहर के जितने भी चौराहे हैं, उनको हटाने के लिए एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है। इन चौराहों से खंभे हटाने में बिजली विभाग को पांच करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यह पैसा कमिश्नर अवस्थापना निधि से मांगा जाएगा। बिजली विभाग के पास कोई ऐसी निधि नहीं है, इसलिए बिजली विभाग खुद से यह काम नहीं करा सकता है। एस्टिमेट तैयार कर कमिश्नर से बात भी की जा चुकी है। पहले चरण में शास्त्री चौक, बेतियाहाता, विजय चौक, घोषकंपनी, छात्रसंघ चौराहा और हरिओम नगर तिराहा से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
छोटे चौराहों से भी हटेगा खंभा
बिजली विभाग शहर के कई ऐसे छोटे-छोटे चौराहे है, जहां पर पोल के कारण चौराहे और भी सकरे हो गए हैं। ऐसे चौराहों से भी खंभों को हटाने के लिए बिजली विभाग तैयारियों में जुट गया है। बक्शीपुर चौराहा चौड़ा है, लेकिन जुबिली चौराहे पर दोनों तरफ पोल होने के कारण चौराहा तीन फीट सिकुड़ कर रह गया है। यही हाल अलीनगर, गंगेज, रेती चौक और पांडेयहाता पुलिस चौकी के पास वाले चौराहों का भी है। इन जगहों से पोल को हटाने के लिए बिजली विभाग एस्टिमेट बना रहा है।
चौराहों से खंभे हटाने के लिए एस्टिमेट तैयार कर रहा है। करीब 90 प्रतिशत तैयार हो गया है। इसी सप्ताह इस्टीमेट कमिश्नर को सौंप दिया जाएगा और कमिश्नर कार्यालय से पैसा मिलते ही पोल हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
- आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम