- कजाकपुर में 100 से अधिक घरों में 24 घंटे गुल रही बिजली
- सैटर्डे को कजाकपुर में कनेक्शन देने गया था लाइनमैन
- पब्लिक से मांगा 500 रुपए, पब्लिक ने लाइनमैन से की हाथापाई
GORAKHPUR: गोरखपुर ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव के घर से 100 मीटर दूर एक नई कॉलोनी है, न्यू कजाकपुर। विधायक के घर से इतनी कम दूरी होने के बाद भी यहां के निवासियों को सैटर्डे शाम 4 बजे से लेकर संडे शाम 4.30 बजे तक बिना बिजली के रहना पड़ा। लोगों को बिना बिजली इसलिए रहना पड़ा क्योंकि लोगों ने केबल जोड़ने आए लाइनमैन को 500 रुपए प्रति घर के हिसाब से नहीं दिया था।
पैसा दो, तब जोड़ेंगे केबल
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैटर्डे शाम 3 बजे इस कॉलोनी में लगे नए पोल से तार जोड़ने के लिए रानीबाग सब स्टेशन का लाइनमैन जनार्दन कुमार सीढ़ी लेकर पहुंचा। उन्होंने प्रति घर 500 रुपए की मांग की। कुछ लोगों ने पैसा दे दिया, लेकिन बाकी लोगों ने इसका विरोध किया तो वह सीढ़ी लेकर जाने लगा। इस पर लोगों ने उसे रोका। फिर लाइनमैन उलझ गया और कहा कि पैसा नहीं मिलेगा तो केबल नहीं जोड़ेंगे और वह सीढ़ी लेकर बाहर चला गया। मोहल्ले में जिस जगह से बिजली सप्लाई आती थी, वहीं से पूरे मोहल्ले का कनेक्शन काट कर चला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कंप्लेंट की, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
मारपीट के बाद अब लाइनमैन हड़ताल पर
न्यू कजाकपुर मोहल्ले में पब्लिक की ओर से की गई अभद्रता के विरोध में संडे को महानगर विद्युत वितरण निगम के लाइनमैनों ने विद्युत कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले रुस्तमपुर सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया। मोर्चा के मंत्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि न्यू कजाकपुर में केबल जोड़ने गए थे तो मनबढ़ों ने हमारे साथियों के साथ अभद्रता की है। जब तक उन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है, हम काम पर नहीं लौटेंगे। मौके पर पहुंचे जेई प्रदीप दूबे, वीरेंद्र यादव व अनूप पांडेय ने लाइनमैनों को समझाया और पुलिस चौकी पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
सैटर्डे शाम 3 बजे एक लाइनमैन आया। जो लोग पैसा दे रहे थे, उनका कनेक्शन जोड़ दिया। जिन्होंने पैसा नहीं दिया, उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा। इस बात को लेकर लोगों ने विरोध किया तो लाइनमैन गाली-गलौज करने लगा।
शशि दूबे, निवासी, न्यू कजाकपुर
बिजली विभाग में जो भी पैसा देता है, उसी का काम हो रहा है। तभी तो पिछले 24 घंटे से लोग पैसा न देने का खामियाजा भुगत रहे हैं। बिना बिजली के लोग 24 घंटे से रह रहे हैं। अगर 500 रुपए दे दिए होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती।
जनार्दन मिश्रा, निवासी, न्यू कजाकपुर
लाइनमैन से विवाद हो गया था, लाइन कटने की सूचना नहीं थी। सुबह जैसे ही लाइट कटने की सूचना मिली, दूसरे लाइनमैन को भेजकर जोड़ दिया गया, लेकिन 33 हजार केवीए में खराबी आ जाने के कारण शाम 4 बजे बिजली सप्लाई चालू हो पाई है।
वीरेंद्र यादव, जेई, रानीबाग
मोहल्ले की लाइट कटने की जानकारी नहीं है। लाइनमैनों ने बताया था कि सैटर्डे को कुछ लोग अभद्रता किए थे। बिजली जुड़ जाएगी और जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम