- चार दिन पहले रेती एरिया में बिजली बिल को लेकर व्यापारियों ने किया था हंगामा

- स्पॉट बिलिंग कंपनी के कर्मचारी ने देखी रीडिंग तो पता चला अंतर

GORAKHPUR: पांच दिन पहले जिस बिजली बिल को लेकर व्यापारियों ने हंगामा किया था। अब उसका कारण जायज लगने लगा है। स्पॉट बिलिंग कंपनी के कर्मचारी के रीडिंग देखने पर आए अंतर पर बिजली विभाग के अधिकारियों से जवाब देते नहीं बन रहा है। वहीं, व्यापारी कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बनाने में जुटे हैं।

क्या था मामला

आठ मार्च को लालडिग्गी बिजली सब स्टेशन में कैंप लगा था। इसमें जांच करने निकली टीम ने रेती चौराहा के पास दो दर्जन से अधिक कंज्यूमर्स के यहां बिल बनाया। इसमें सभी कंज्यूमर्स के यहां लगभग 10 से 15 हजार रुपए के बीच बिल बना और कर्मचारी तत्काल जमा करने के लिए कहने लगे। जिस पर यहां के व्यापारियों ने विरोध किया और कर्मचारियों को भगा दिया। यहां के एक व्यापारी पवन दुआ ने बताया कि आठ मार्च को बिल बनाने के बाद कर्मचारी 15 से 20 मिनट में बिल जमा करने के लिए कह रहे थे। व्यापारियों का कहना था कि उन लोगों को कम से कम दो से तीन दिन का मौका दिया जाए।

ऐसे खुला खेल

पवन दुआ का कहना है कि हंगामे के दो दिन बाद स्पॉट बिलिंग कंपनी का कर्मचारी इस एरिया में बिल बनाने के लिए आया। उसने मीटर की रीडिंग देख जो बिल बनाया वह 8 से 10 हजार रुपए का था। कर्मचारियों की जबरदस्ती की हकीकत खुलने पर व्यापारी एक्सईएन ऑफिस में जाकर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।