- नोटरी पर अनुबंध के बाद मिल जाएगा कनेक्शन
-देना होगा घर में यूज होने वाले इलेक्ट्रिक अप्लाएंसेस का ब्योरा
GORAKHPUR: ऊर्जा मंत्रालय के नए फरमान के बाद अब कनेक्शन लेने के लिए बीएल फॉर्म की जरूरत नहीं है, केवल बिजली विभाग से ही अनुबंध करना होगा। इस आदेश के बाद गोरखपुराइट्स कंफ्यूजन में हैं कि यह अनुबंध पत्र क्या बला है? आखिर कैसे यह तैयार किया जाता है? इसे लेकर बिजली विभाग भी कंफ्यूज्ड है। स्थिति यह है कि उपभोक्ता बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहींहो रहा है।
खुद ही बताएंगे क्या क्या कर रहे हैं यूज?
महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय का कहना है अभी तक कनेक्शन लेने के लिए बीएल फॉर्म की जरूरत पड़ती थी। यह फॉर्म विद्युत सुरक्षा विनामक आयोग की ओर से जारी किया जाता था, लेकिन अब बीएल फॉर्म के लिए कंज्यूमर्स को चक्कर लगाना नहीं पड़ेंगे। अब कचहरी से एक क्0 रुपए की नोटरी पर कनेक्शन मिल जाएगा। इसके साथ ही कनेक्शन लेने वाले कंज्यूमर्स को एक एप्लीकेशन देनी होगी। इसमें कंज्यूमर्स को घर मेंयूज होने वाले इलेक्ट्रिक अप्लांयसेस सी जानकारी देनी होगी। इसके बाद दो से तीन दिन में कनेक्शन मिल जाएगा। अभी अनुबंध या बीएल फॉर्म दोनों तरह से कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है, लेकिन क् अप्रैल से अनुंबध पत्र पर ही कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें बिजली विभाग एक फॉर्म देगा, जिसमें कंज्यूमर्स या संस्था का नाम और पता लिखा जाएगा।
नोटरी से होगा अनुबंध
अब कनेक्शन लेने के लिए क्0 रुपए का नोटरी लगेगा। यह आदेश बिजली विभाग की ओर से जारी हुआ है। यह नोटरी एरिया के एक्सईएन को संबोधित करते हुए रहेगा। नोटरी में यह भी लिखा होगा कि कनेक्शन लेने वाले कंज्यूमर्स पर बिजली विभाग का कोई बकाया नहीं है और न ही कनेक्शन लेने वाले मकान पर पहले से कोई कनेक्शन था।
बिजली के नए कनेक्शन लेने के लिए अब बीएल फॉर्म की जरूरत नहीं होगी। अब केवल कंज्यूमर्स को एक अनुबंध पत्र पर कनेक्शन मिल जाएगा। सिटी में अनुबंध पत्र पर कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया गया है। अगर किसी को कोई भी प्रॉब्लम होती है तो वह अपने एरिया के एक्सईएन से सीधे बता सकता है।
एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम