- बिजली चेकिंग अभियान में धड़ल्ले बढ़ा रहे लोड
- जिनके यहां लोड कम है तो उनकी प्रॉब्लम नहीं सुन रहे अफसर
GORAKHPUR: बिजली विभाग को हमेशा अपने रेवेन्यू की चिंता रहती है। इसके लिए वह हमेशा बिजली उपभोक्ताओं के हितों को दरकिनार कर देता हैं। ताजा मामला बिजली चेकिंग के दौरान कंज्यूमर्स के कनेक्शन का लोड बढ़ाए जाने का है। अगर कंज्यूमर्स के कनेक्शन का लोड करने की बात आ रही है तो विभाग इतने नियम गिना दे रहा है कि कंज्यूमर्स का सिर चकरा जा रहा है। अब उन्हें समझ नहींआ रहा है कि वे अपने कनेक्शन का लोड कैसे कम करें? कुल मिलाकर इसमें कंज्यूमर्स की जेब ढीली हो रही है तो बिजली विभाग मालामाल हो रहा है।
हम कुछ नहींकर सकते हैं
बिजली विभाग का कहना है कि उन्हें बिजली चोरी की चेकिंग और खपत की जांच का आदेश मिला है। अगर किसी कंज्यूमर्स के घर का लोड अधिक है और बिजली की खपत कम है तो भी वे कुछ नहीं कर सकते हैं। एक एसडीओ ने बताया कि लोड कम करने के लिए कंज्यूमर्स को एक्सईएन ऑफिस में एप्लीकेशन देनी होगी। इसके बाद जेई उस घर की जांच करेंगे। जांच के बाद एसई की रिपोर्ट लगेगी। उसके बाद एक्सईएन लोड कम करने की स्वीकृति देंगे।
90 प्रतिशत घरों का बढ़ा रहे लोड
क्ख् जनवरी से सिटी में शुरू हुए बिजली चेकिंग अभियान डेली लगभग क्70 कंज्यूमर्स के यहां चेकिंग की जा रही है। इसमें 90 प्रतिशत कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया जा रहा है। बिजली विभाग का लोड बढ़ाने का पैमान भी बहुत अजीब है। घर में तीन पावर साकेट पर एक किलोवाट का लोड बढ़ाने का नियम है।