- गोलघर एरिया में तारों के जाल के कारण डेली होती है शॉर्ट सर्किट

- बिजली विभाग ने 88 करोड़ रुपए का निकाला टेंडर

GORAKHPUR: बिजली विभाग के तारों के जाल में कैद शहर के दिल यानी गोलघर एरिया को इससे मुक्त किए जाने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। इसके तहत अब यहां के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। ऐसा करने के लिए 88 करोड़ का टेंडर भी हो गया है। विभाग के अधिकारी खुदाई से लेकर तारों को अंडरग्राउंड बिछाने के प्लान को अंजाम देने में लग गए हैं। इसके साथ ही शहर के लगभग दर्जनभर अन्य एरियाज को भी तारों के जाल से मुक्त कराने के लिए सर्वे किया जा चुका है।

50 मीटर पर होगा टैपिंक बॉक्स

आईपीडीएस योजना 'इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम' के तहत गोलघर के तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है। इसके तहत गोलघर के 11 हजार, 440 और 220 वोल्ट की लाइन वाले तार को अंडरग्राउंड किया जाएगा। महानगर विद्युत वितरण निगम का कहना है कि प्रत्येक 50 मीटर पर एक टैपिंग बॉक्स लगाया जाएगा। जहां से कंज्यूमर्स को कनेक्शन दिया जाएगा।

शॉर्ट सर्किट से मिलेगी निजात

गोलघर में तारों का जाल बिछा होने के कारण शॉर्ट सर्किट होना यहां के लिए आम बात है। शाम को अक्सर जब सिटी के इस प्रमुख बाजार पर भीड़ होती है, उसी समय तारों से चिंगारी निकलने लगती है। जिससे कई बार भगदड़ की स्थिति हो जाती है। तारों के अंडरग्राउंड हो जाने से गोलघर आने वालों के साथ दुकानदारों को भी काफी राहत मिलेगी। वहीं गोलघर का लुक भी अलग लगेगा।

ये एरियाज हैं चयनित

सिटी के सिविल लाइंस, गोलघर, गणेश चौराहा, विजय चौक, सिनेमा रोड, बैंक रोड, गोलघर काली मंदिर, पार्क रोड, टाउनहाल सहित कई अन्य मोहल्लों को भी इस योजना के तहत चयनित किया गया है। यहां तारों के अंडरग्राउंड हो जाने से लोगों को बिजली तो भरपूर मिलेगी ही, किसी तरह का खतरा भी नहीं होगा।