गोरखपुर (ब्यूरो)। विद्युत नियामक आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि वह जितनी बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनके तय लोड से ज्यादा न हो। ऐसी कंडीशन में उन्हें एक्स्ट्रा कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे। लेकिन लोड एक्सेस होता है तो पेनाल्टी के साथ एक्स्ट्रा रकम वसूल की जाएगी।

मल्टी स्टोरी में अलग कनेक्शन

यूं तो नियामक आयोग ने घरेलू कंज्यूमर्स को छूट दी है, लेकिन मल्टी स्टोरी की कंडीशन में नियम थोड़ा अलग हैं। मल्टी स्टोरी में रहने वाले कंज्यूमर्स को अगर ई-व्हीकल चार्ज करना है तो उन्हें अलग से कनेक्शन लेना होगा। इतना ही नहीं जिस तरह से शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ी है। उसे ध्यान में रखते हुए बिजली निगम अब शहरी क्षेत्रों में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू करने पर फोकस कर रहा है। ऐसे में उन्होंने इसके लिए अलग टैरिफ प्लान भी जारी कर दिया है। इसमें यूजर को डिमांड चार्ज नहीं पे करना है, बस इनर्जी चार्ज के लिए उन्हें पैसे अदा करने होंगे।

व्यवसायिक मोड में दिए जा सकते हैं ई-वी चार्जिंग स्टेशन

ऐसी संभावना है कि ई-चार्जिंग स्टेशन व्यवसायिक मोड में दिए जा सकते हैं। संबंधित को बिजली की खपत के हिसाब से भुगतान करना है। खपत के आधार पर ही लोड भी तय होगा।

फैक्ट फिगर

गोरखपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड ई-व्हीकल

8214-ई-रिक्शा

1804-ई टू व्हीकल

43-ई-फोर व्हीकल

व्यक्तिगत आवासीय कंज्यूमर

फिक्स्ड चार्ज -200 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति माह

एनर्जी चार्ज -8 रुपए प्रति यूनिट

अन्य

फिक्स्ड चार्ज- 300 रुपए प्रति किवा प्रति माह

इनर्जी चार्ज - 9 रुपए प्रति यूनिट

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग एलएमवी-1 बी व एचवी-1 बी रेट

एलएमवी-1 बी-

इनर्जी चार्ज 6.20 रुपए प्रति यूनिट

एचवी-1 बी -

इनर्जी चार्ज-5.90 रुपए प्रति यूनिट

पब्लिक चार्जिंग स्टेशन

एलटी - एनर्जी चार्ज 7.70 प्रति यूनिट

एचटी - एनर्जी चार्ज 7.30 रुपए प्रति यूनिट

कब कितनी यूज होती है एनर्जी -

समरी मंथ अप्रैल से सितंबर -

हाउस इनर्जी चार्ज

5 बजे से 11 बजे 85 परसेंट

11 बजे से 5 बजे 115 परसेंट

विंटर मंथ अक्टूबर से मार्च -

5 बजे से 11 बजे 85 परसेंट

11 से 5 बजे तक 115 परसेंट

घरेलू कंज्यूमर्स अपने घर भी ही ई-वाहन को चार्ज कर सकते हैं। बशर्ते लोड से अधिक बिजली खपत ना हो। अतिरिक्त लोड बढऩे पर कंज्यूमर्स से एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। वहीं, श्रेणी के लिए लागू टैरिफ के अनुसार शुल्क लिया जाएगा। ऐसे कंज्यूमर्स को अलग से कनेक्शन लेना होगा।

- ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर