- गोरखपुर-गोंडा रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हुआ पूरा

- एक हफ्ते के अंदर हो जाएगा इस रूट का सीआरएस

- सीआरएस होते ही महीने की लास्ट तक शुरू हो जाएगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

GORAKHPUR: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि अब उन्हें गोरखपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए और इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे ने अब अपने पैसेंजर्स के लंबे इंतजार को खत्म करने की ठान ली है और अगस्त के आखिरी हफ्ते में गोरखपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ औपचारिक्ताएं बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा

गोरखपुर- गोंडा रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा नहीं होने से इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के लिए रेलवे व पैसेंजर्स को काफी इंतजाम करना पड़ा। लेकिन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर भी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। काम पूरा होते ही जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर जल्द इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

15-20 अगस्त तक हाेगा सीआरएस

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए इसी महीने के 15 से 20 अगस्त के बीच सीआरएस (कमिश्नर रेल सेफ्टी) भी हो जाएगा। इसके तत्काल बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इसका सीआरएस होते ही इस रूट पर इसी महीने से इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेगी।

रेल राज्यमंत्री का इंतजार

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जीएम के निर्देश पर इसके सभी काम काफी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। ताकि सीआरएस होते ही इलेक्ट्रिक ट्रेन को कभी भी रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। इसे देखते हुए शेष काम भी काफी तेजी से किए जा रहे हैं। ताकि रेल मंत्री का प्रोग्राम मिलते ही जल्द से जल्द गोरखपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरूआत की जा सके।

कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे रेल मंत्री

इतना ही नहीं इसके साथ ही रेलवे में चल रहे अन्य विकास कार्य भी काफी तेजी से किए जा रहे हैं। ताकि रेल मंत्री का प्रोग्राम मिलते ही एक साथ अन्य कई योजनाओं का शुभारंभ हो सके। इसके लिए रेलवे स्टेशन से सेकेंड व थर्ड एंट्री गेट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही प्लेटफॉर्मो के मेंटिनेंस से लेकर लिफ्ट आदि लगाने का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

---------------

इलेक्ट्रिफिकेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी महीने में इसका सीआरएस हो जाएगा। इसके बाद कभी भी इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। पूरी उम्मीद है कि इसी महीने यहां से इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।

संजय यादव- सीपीआरओ, एनई रेलवे